Corrupt ASI Babulal arrested red handed while taking a bribe of 15 thousand rupees
चित्तौड़गढ़। जब राजकीय कर्मचारियों को राज्य सरकार काम करने की तनख्वाह देती है तो भी कुछ भ्रष्टाचारी पीड़ितों से कम के बदले घुस वसूलते है, ऐसे घूसखोरों का ठिकाना जेल ही होता हैं। उदयुपर की एसीबी टीम ने जिले के आकोला थाने के एएसआई बाबूलाल मीणा को 15 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया है। घूसखोर एएसआई ने पहले 50 हजार रुपयों की मांग की थी। कार्रवाई से पहले 20 हजार रुपए और कार्रवाई की बाद 30 हजार रुपये देने पर सहमति बनी थी। आरोपी पुलिस कर्मी ने सत्यापन के समय 2 हजार रुपए लिए थे। दोस्त की पत्नी के साथ डेढ़ साल तक लिव-इन में रहे परिवादी से आरोपी को रिश्वत लेते रंगेहाथों ट्रैप किया गया।
उदयपुर एसीबी के अति.अधीक्षक अनंत कुमार ने बताया कि 24 मार्च को परिवादी ने आकोला थाने के एएसआई बाबूलाल मीणा के खिलाफ परिवाद पेश किया। जिसमें पीड़ित ने बताया कि वो पहले अपने भाई के साथ मुंबई में काम करता था। वहां से अपने घर आकर उसने खेती का काम शुरू किया था। एक दोस्त की कोर्ट मैरिज में गया था। उसी दौरान उसकी मुलाकात गोटीलाल गाडरी से हुई, जिससे दोस्ती के बाद उसके घर गया। तब गोटीलाल की पत्नी से इसका संपर्क हुआ और कुछ दिनों में यह संपर्क प्रेम संबंध में बदल गया। इसके बाद गोटीलाल की पत्नी लगातार शादी का दबाव बनाने लग गई। पीड़ित के मना करने पर उसने वल्लभनगर थाने में रेप का मामला दर्ज करवा दिया। गोटीलाल दुबई में काम करता है।
पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए पीड़ित ने आरोपी महिला को अपने साथ रखने की सहमति दे दी। डेढ़ साल दोनों साथ में रहे। दोनों का अभी 7 महीने का एक बेटा भी है। इसी दौरान गोटीलाल भी दुबई से आकर प्रकाश को लगातार धमकी देने लगा। पंच पटेल के पास यह मामला गया। पंच पटेल के कहने पर पीड़ित प्रकाश ने अपने खेत बेचकर और रिश्तेदारों से रुपए उधार लेकर गोटीलाल को 7 लाख 11 हजार रुपए दिए। रुपए देने के बाद गोटीलाल की पत्नी फिर से गोटीलाल के पास चली गई। लेकिन जाते समय वह परिवादी की मां के गहने, 2 लाख रुपए ले गई। वह 7 महीने का बच्चे को भी छोड़कर चली गई। तब परिवादी ने अकोला थाने में इसकी रिपोर्ट दी थी।
पुलिस ने 22 फरवरी को गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए जांच एएसआई बाबूलाल मीणा को दी। उस समय भी 24 फरवरी को बाबूलाल मीणा ने परिवादी से 50 हजार रुपए लिए। परिवादी ने 17 मार्च को इस्तगासा के जरिए एक मामला दर्ज करवाया था। जिसकी जांच एएसआई बाबूलाल कर रहा था, जिसने रिश्वत के रूप में 50 हजार रुपयों की मांग की। 20 हजार कार्रवाई से पहले और 30 हजार रुपए कार्रवाई के बाद लेने की बात कही। जिसमें से 2 हजार रुपए सत्यापन के समय लिए और 15 हजार रुपए बाद में लेने की बात कही। इस दौरान एसीबी उदयपुर ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपए लेते हुए बाबूलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
यह ख़बरें भी पढ़ें…
*राणा सांगा का जीवन स्वतंत्रता, साहस और बलिदान का प्रतीक : मुख्यमंत्री – Chittorgarh News*
राणा सांगा का जीवन स्वतंत्रता, साहस और बलिदान का प्रतीक : मुख्यमंत्री
*एक किलो 640 ग्राम अवैध अफ़ीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*नवगठित जीएसएस समिति का किया स्वागत – Chittorgarh News*
*135 ग्राम ब्राऊन शुगर के साथ एक व्यक्ति गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*पारसौली थाना पुलिस ने बाइक सवार से पकड़ी 2 किलो से अधिक अफ़ीम – Chittorgarh News*
पारसौली थाना पुलिस ने बाइक सवार से पकड़ी 2 किलो से अधिक अफ़ीम
*एमपी के वांटेड तस्कर से 1 क्विंटल से अधिक अवैध अफ़ीम जब्त – Chittorgarh News*
*महिलाओं ने पूजन कर खुशहाली की कामना की – Chittorgarh News*
*दुकानों से चोरी का पर्दाफाश एक आरोपी गिरफ़्तार अन्य की तलाश जारी – Chittorgarh News*
दुकानों से चोरी का पर्दाफाश एक आरोपी गिरफ़्तार अन्य की तलाश जारी