135 ग्राम ब्राऊन शुगर के साथ एक व्यक्ति गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

One accused arrested with 135 grams of brown sugar
चित्तौड़गढ़। जिले की बस्सी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोटर साईकिल पर सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 135 ग्राम ब्राउनशुगर को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं, वहीं बाईक पर सवार दूसरा व्यक्ति बाईक लेकर भाग गया।

जिला पुलिस सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिह एवं डीएसपी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण मे एसएचओ बस्सी मनीष वैष्णव व जाप्ता कांस्टेबल मनिवास, नन्दकिशोर, विजेश व शंकर लाल द्वारा थाना क्षेत्र में सोनगरो की खेड़ी के पास नाकाबन्दी के दौरान एक बाईक पर सवार दो व्यक्तियों को रुकवाने का प्रयास किया तो एक आरोपी गंगरार थानांतर्गत जीवा नायको का खेडा निवासी 40 वर्षीय दाउ उर्फ दाउडिया पुत्र चतरा बंजारा को गिरफतार कर उसके कब्जे से 135 ग्राम ब्राउनशुगर (क्रूड) जब्त किया गया, मौके से एक आरोपी गंगरार थानांतर्गत जीवा नायको का खेडा निवासी रतनलाल पुत्र कनीराम बंजारा मोटर साइकिल से फरार हो गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया गया। जिससे विस्तृत अनुसंधान जारी है।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

*राणा सांगा का जीवन स्वतंत्रता, साहस और बलिदान का प्रतीक : मुख्यमंत्री – Chittorgarh News*

राणा सांगा का जीवन स्वतंत्रता, साहस और बलिदान का प्रतीक : मुख्यमंत्री 

*एक किलो 640 ग्राम अवैध अफ़ीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

एक किलो 640 ग्राम अवैध अफ़ीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

*नवगठित जीएसएस समिति का किया स्वागत – Chittorgarh News*

नवगठित जीएसएस समिति का किया स्वागत

*पारसौली थाना पुलिस ने बाइक सवार से पकड़ी 2 किलो से अधिक अफ़ीम – Chittorgarh News*

पारसौली थाना पुलिस ने बाइक सवार से पकड़ी 2 किलो से अधिक अफ़ीम

 

Leave a Comment