एक किलो 640 ग्राम अवैध अफ़ीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Two accused arrested with 1 kg 640 grams of illegal opium

चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना गंगरार ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए स्लीपर बस में यात्रा कर रहे दो व्यक्तियों के कब्जे से 1 किलो 640 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफतार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सोमवार को गंगरार थाना के जाप्ता एएसआई शिवलाल, शैतानसिंह, कांस्टेबल प्रकाश, भरत कुमार, श्योपत, रोहिताश, गोविन्द व जगदीश द्वारा टोल नाका गंगरार पर नाकाबन्दी के दौरान स्लीपर बस को रूकवाकर चैक किया तो उसमें दो व्यक्तियों द्वारा अवैध अफीम का परिवहन किया जा रहा था। जिनको बस से उतारकर नाम पता पुछा तो एक अजीत पालसिह उर्फ विजयपालसिह पुत्र दशरथसिह राजपूत उम्र 23 साल निवासी पाटनिया थाना हथूनियां जिला प्रतापगढ व दूसरा सोहनसिह पुत्र कुशालसिह राजपूत उम्र 30 साल निवासी बेलारा थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसौर एम.पी. की तलाशी ली गई तो उनके बेग के अन्दर तीन थैलियों में अवैध अफीम भरी हुई पाई गई, जिनका वजन किया तो कुल 1 किला 640 ग्राम अवैध अफीम हुआ। उक्त अवैध अफीम को जब्त किया जाकर दोनो आरोपियों को गिरफतार किया गया है। उक्त कार्यवाही में कांस्टेबल प्रकाश, भरत व श्योपत की विषेश भूमिका रही है।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

*राणा सांगा का जीवन स्वतंत्रता, साहस और बलिदान का प्रतीक : मुख्यमंत्री – Chittorgarh News*

राणा सांगा का जीवन स्वतंत्रता, साहस और बलिदान का प्रतीक : मुख्यमंत्री 

*पारसौली थाना पुलिस ने बाइक सवार से पकड़ी 2 किलो से अधिक अफ़ीम – Chittorgarh News*

पारसौली थाना पुलिस ने बाइक सवार से पकड़ी 2 किलो से अधिक अफ़ीम

*एमपी के वांटेड तस्कर से 1 क्विंटल से अधिक अवैध अफ़ीम जब्त – Chittorgarh News*

एमपी के वांटेड तस्कर से 1 क्विंटल से अधिक अवैध अफ़ीम जब्त

*ट्रेक्टर की टक्कर से बाईक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा – Chittorgarh News*

ट्रेक्टर की टक्कर से बाईक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

*सूर्य की किरणों से हुआ भोलेनाथ का अभिषेक – Chittorgarh News*

सूर्य की किरणों से हुआ भोलेनाथ का अभिषेक

 

 

Leave a Comment