Three-day Jauhar tribute ceremony begins on Sunday
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ की वीर धरा पर वीर-वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए चैत्र कृष्ण एकादशी 25
मार्च को जौहर श्रद्धांजलि समारोह के तीन दिवसीय विशाल जौहर श्रद्धांजलि समारोह की शुरुआत आज खेलकूद प्रतियोगिता एवं कवि सम्मेलन से होगी।
जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि रविवार को पहले दिन महाराणा सांगा स्मृति पारंपरिक ग्रामीण एवं जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में सुबह 10 बजे होगा। पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में विभिन्न खेलो के साथ गोला फेंक, भाला फेंक, तश्तरी फेंक आदि प्रतियोगिताएं होगी।
रात्रि 8 बजे शहर के सुभाष चौक पर कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कवि सम्मेलन में राम भदावर, राष्ट्रचिंतन, कुंवर प्रतापसिंह, राजेंद्र गौड़, अब्दुल जब्बार, रमेश शर्मा, नवीन सारथी, मनोज गुर्जर आदि कवि रचनाएं पेश करेंगे। 24 मार्च को स्टेडियम में स्नेप शूटिंग, तीरदांजी, रस्साकशी, घुडचाल, घुडसवारी, साफा बांधो, रूमाल झपट्टा, महेंदी प्रतियोगिता आदि होगी।
कार्यक्रम के दूसरे दिन इंदिरा गांधी स्टेडियम में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। रात्रि 8 बजे गांधीनगर स्थित जौहर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें पहली बार आयोजित होने वाला गुजरात की बालिकाओं का तलवार रास व गरबा रास आकर्षण होगा। कोटा के कलाकार मलखंभ प्रदर्शन व आतिशबाजी भी करेंगे। शोभायात्रा में गैर नृत्य भी शामिल होगा। हाथी, घोड़े, मस्क बैंड, पुलिस बैंड, गवरी नृत्य, महावीर व्यायामशाला का अखाड़ा प्रदर्शन सहित झांकियां होगी। जयसिंह होलिये महाराष्ट्र से मशाल लेकर पहुंचेंगे। ओम बन्ना संस्थान कोटडी से दल आएगा।
जौहर ज्योति मंदिर में जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रात
आठ बजे से जौहर भवन में होगा। 25 मार्च को जौहर श्रद्धांजलि समारोह का मुख्य आयोजन होगा जिसमें श्री भूपाल
राजपूत छात्रावास से प्रातः 8 बजे विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। श्री राजपूत भूपाल राजपूत छात्रावास से जौहर
प्रतिमा की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए रास्ते में वीर पूजा करते हुए दुर्ग पर पहुंचेगी। शोभायात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़े आदि शामिल होंगे। शोभायात्रा में महाराणा सांगा, महाराणा प्रताप, भक्तिमति मीरा, महारानी पद्मिनी, हाड़ी रानी आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभायात्रा के दौरान पांडनपोल से दुर्ग तक प्रातः 11 बजे बलिदानी शुरमाओ के स्मारकों का पूजन होगा। 11ः30 बजे विजय स्तंभ के समीप जौहर स्थल पर यज्ञ पूर्णाहुति दी जाएगी। दोपहर 12.15 बजे से मुख्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत होगी। कार्यक्रम में धर्मगुरु, अतिथियों, समाज सेवकों के उद्बोधन के साथ-साथ सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। फतेह प्रकाश महल प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में धर्मगुरू श्रीदुधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद के श्रीमहंत व दिल्ली संत मंडल के
राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के प्रवक्ता महंत नारायणगिरी महाराज का आशीर्वचन प्राप्त होगा। विभिन्न
क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं, खिलाड़ियों एवं छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
जौहर श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य कार्यक्रम को लेकर शनिवार को पुलिस प्रशासन ने फतह प्रकाश महल प्रांगण स्थित समारोह स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अति पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, उप अधीक्षक विनय चौधरी, कोतवाली थाना अधिकारी भवानी सिंह तथा जौहर स्मृति संस्थान महामंत्री तेजपाल सिंह, उपाध्यक्ष शक्ति सिंह मुरलिया, संयुक्त मंत्री गजराज सिंह, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
यह ख़बरें भी पढ़ें…
*ट्रेक्टर की टक्कर से बाईक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा – Chittorgarh News*
ट्रेक्टर की टक्कर से बाईक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
*सूर्य की किरणों से हुआ भोलेनाथ का अभिषेक – Chittorgarh News*
*कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर में सुरक्षा जवान की भर्ती 25 से – Chittorgarh News*
*दुकानों से चोरी का पर्दाफाश एक आरोपी गिरफ़्तार अन्य की तलाश जारी – Chittorgarh News*
दुकानों से चोरी का पर्दाफाश एक आरोपी गिरफ़्तार अन्य की तलाश जारी
*बाइक सवार से नारकोटिक्स ने बरामद किया काला सोना, एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
बाइक सवार से नारकोटिक्स ने बरामद किया काला सोना, एक गिरफ़्तार
*हाईवे पर लेकर घूम रहा था ऐसी चीज़ नज़र पड़ी पुलिस की तो धर लिया अन्दर – Chittorgarh News*
हाईवे पर लेकर घूम रहा था ऐसी चीज़ नज़र पड़ी पुलिस की तो धर लिया अन्दर
*दीवाना बाबा के दर एसपी ने चादर पेश कर मांगी मुल्क अमनो सुकून की दुआ – Chittorgarh News*
दीवाना बाबा के दर एसपी ने चादर पेश कर मांगी मुल्क अमनो सुकून की दुआ
*सीमेंट फैक्ट्री से बैटरी व यूपीएस चोरी का खुलासा, दो आरोपित गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
सीमेंट फैक्ट्री से बैटरी व यूपीएस चोरी का खुलासा, दो आरोपित गिरफ़्तार