एमओयू होल्डर्स को आरक्षित दर पर मिलेंगे औद्योगिक भूखंड: चित्तोडगढ़ जिले के 3 रीको क्षेत्रों में 258 भूखंड
चित्तौड़गढ़। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के संदर्भ में राज्य सरकार के साथ एमओयू निष्पादन करने वाले निवेशकों के लिए रीको की ओर से चिह्नित औद्योगिक क्षेत्रों में आरक्षित मूल्य पर औद्योगिक भूखंडों के प्रत्यक्ष आवंटन योजना जारी कर दी गई है। ऐसे उद्यमी जिन्होंने इस पॉलिसी के लागू होने की तिथि तक राज्य सरकार के साथ निवेश के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) निष्पादित किया हो तथा जिनका राजनिवेश पोर्टल पर भूमि आवंटन से संबंधित प्रार्थना लंबित हैं, वे इस योजना में आवेदन कर सकते है।
राज्य के 98 रीको औद्योगिक क्षेत्रों में लगभग 6936 औद्योगिक भूखण्ड आवंटन के लिए उपलब्ध हैं। इस योजना के तहत चित्तोडगढ़ जिले के 3 रीको औद्योगिक क्षेत्रों में 258 औद्योगिक भूखण्ड आवंटन के लिए उपलब्ध हैं। इसमें कपासन तहसील के औद्योगिक क्षेत्र कपासन में 23, बेगूं तहसील के औद्योगिक क्षेत्र तेजपुर में 177 और गंगरार तहसील के औद्योगिक क्षेत्र सोनियाना में 58 औद्योगिक भूखण्ड आवंटन के लिए उपलब्ध हैं।
राइजिंग राजस्थान के तहत एमओयू करने वाले निवेशकों को भूखण्ड आवंटन के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च से प्रारंभ हो गई हैं। इसके लिए मय प्रोजेक्ट रिपोर्ट 28 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योग्य आवेदक रीको की वेबसाइट या एसएसओ राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को भूखण्ड की कुल देय प्रीमियम राशि की 5 प्रतिशत राशि आवेदन के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से रीको के बैंक खाते में जमा करानी होगी। जिन भूखण्डों पर एक से अधिक आवेदन प्राप्त होगे उनके लिये ई-लॉटरी 3 अप्रैल को प्रस्तावित हैं।
यह ख़बरें भी पढ़ें…
*बाइक सवार से नारकोटिक्स ने बरामद किया काला सोना, एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
बाइक सवार से नारकोटिक्स ने बरामद किया काला सोना, एक गिरफ़्तार
*हाईवे पर लेकर घूम रहा था ऐसी चीज़ नज़र पड़ी पुलिस की तो धर लिया अन्दर – Chittorgarh News*
हाईवे पर लेकर घूम रहा था ऐसी चीज़ नज़र पड़ी पुलिस की तो धर लिया अन्दर
*दीवाना बाबा के दर एसपी ने चादर पेश कर मांगी मुल्क अमनो सुकून की दुआ – Chittorgarh News*
दीवाना बाबा के दर एसपी ने चादर पेश कर मांगी मुल्क अमनो सुकून की दुआ
*सीमेंट फैक्ट्री से बैटरी व यूपीएस चोरी का खुलासा, दो आरोपित गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
सीमेंट फैक्ट्री से बैटरी व यूपीएस चोरी का खुलासा, दो आरोपित गिरफ़्तार
Post Views: 9,476