कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर में सुरक्षा जवान की भर्ती 25 से 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर में सुरक्षा जवान की भर्ती 25 से 
चित्तौड़गढ़। जिला रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ में एन.एस.एस.एस. सिक्यूरिटी प्रा. लि. जयपुर,  द्वारा सुपरवाईजर एवं सुरक्षा जवान की भर्ती निम्नांकित दिनांकों को जिला रोजगार कार्यालय कमरा नंबर 120 कलेक्ट्री परिसर प्रथम तल चितौडगढ में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक की जायेगी।
बडी सादडी एवं डूंगला 25 मार्च को, भदेसर एवं निम्बाहेडा, 26 मार्च को, गंगरार एवं राशमी,28 मार्च को, बेगूं एव रावतभाटा, 01 अप्रैल को, भोपालसागर एवं कपासन तथा 02 अप्रैल को एवं चित्तौडगढ़ 03 अप्रैल 2025 को  यह सभी जवान भर्ती जिला रोजगार कार्यालय कमरा नं. 120 कलेक्ट्री परिसर प्रथम तल चितौडगढ में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक की जायेगी।
जिला रोजगार अधिकारी मोहित सिंह शेखावत ने बताया कि जवान भर्ती मे शारीरिक मापदंड
लंबाई न्यूनतम 168 सेमी, वजनः- 55 किलोग्राम से 95 किलोग्राम के बीच एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना चाहिए एवं उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए।
अतः जो आशार्थी संबंधित योग्यताएं पूर्ण करतें है वे अपनी 10वीं की अंकतालिका, आधार कार्ड एवं 2 पासपेर्ट साइज फोटो, साथ लावें।
यह ख़बरें भी पढ़ें…

*बाइक सवार से नारकोटिक्स ने बरामद किया काला सोना, एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

बाइक सवार से नारकोटिक्स ने बरामद किया काला सोना, एक गिरफ़्तार

 

*हाईवे पर लेकर घूम रहा था ऐसी चीज़ नज़र पड़ी पुलिस की तो धर लिया अन्दर – Chittorgarh News*

हाईवे पर लेकर घूम रहा था ऐसी चीज़ नज़र पड़ी पुलिस की तो धर लिया अन्दर

 

*दीवाना बाबा के दर एसपी ने चादर पेश कर मांगी मुल्क अमनो सुकून की दुआ – Chittorgarh News*

दीवाना बाबा के दर एसपी ने चादर पेश कर मांगी मुल्क अमनो सुकून की दुआ

 

Leave a Comment