सीमेंट फैक्ट्री से बैटरी व यूपीएस चोरी का खुलासा, दो आरोपित गिरफ़्तार 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Batteries and UPS stolen from Aditya Cement factory premises revealed, two accused arrested 

चित्तौड़गढ़। ज़िले के शंभूपुरा थानांतर्गत आदित्य सीमेन्ट फैक्ट्री परिसर के सीबीए कक्ष से 8 एमरोन कम्पनी की बैटरियां और 1 यूपीएस को अज्ञात चोर चूरा ले गए थे जिसका खुलासा करते हुए शम्भुपुरा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है। साथ ही चोरी में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश ज़ारी है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 16 मार्च को आदित्य सीमेंट फेक्ट्री के सिक्युरीटी सुपर वाईजर विजय थापा ने गत 7 मार्च को रात के समय अज्ञात बदमाशों द्वारा आदित्य सींमेंन्ट वर्क्स के सीबीए कक्ष के ताले तोड़कर कक्ष में लगे बिजली के उपकरण एक युपीएस  और  8 बैटरियां चोरी कर ले जाने के मामले में थाना शंभूपुरा पर रिपोर्ट देकर चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया।

उक्त घटना में आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार करने व चोरी का माल बरामद करने के लिए थानाधिकारी शंभूपुरा रामलाल के नेतृत्व में एएसआई विक्रम सिंह, कांस्टेबल शिवकुमार, जीतराम, गिरधारी व राकेश की टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में लोगों से पूछताछ व घटित घटनास्थल परिसर आदित्य सीमेन्ट प्लान्ट परिसर के बाउंड्री वॉल के सावा की तरफ खातेदारी आराजीयात मालिकों व संकलित गोपनीय आसुचनाओं से कस्बा सावा से आसिफ खान पुत्र अहमद नुर निवासी मोहम्मदपुरा सादलखेड़ा हाल कजोड़पुरा सावा व रोशन मोहम्मद उर्फ रूश्या पुत्र मुबारक हुसैन निवासी कजोड़पुरा सावा को डिटैन कर प्रकरण के सम्बन्ध में पुछताछ की जाकर दोनों आसिफ खान व रोशन मोहम्मद उर्फ रूश्या द्वारा अपने साथी सावा निवासी पप्पू खान पुत्र एजाज खां, शौकत मंसुरी उर्फ टॉड़ पुत्र शकुर मोहम्मद तथा मुस्ताक मंसुरी पुत्र अब्दुल रज्जाक के साथ वारदात करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया जाकर उनकी सुचना पर प्रकरण का मशरूका माल 8 बैट्रीया एमरोन कम्पनी की बरामद किया जाकर दोनों आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के सम्बन्ध में पुछताछ कर अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण में वांछित अभियुक्तगण पप्पू खान, शौकत मंसुरी उर्फ टॉड व मुस्ताक मंसुरी की तलाश जारी है।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

*बाइक पर ले जा रहे थे ऐसी चीज़ की नार्कोटिक्स कर लिया 3 को गिरफ़्तार और बाइक कर ली जब्त जान क्या है पूरा मामला… – Chittorgarh News*

बाइक पर ले जा रहे थे ऐसी चीज़ की नार्कोटिक्स कर लिया 3 को गिरफ़्तार और बाइक कर ली जब्त जान क्या है पूरा मामला…

*बाइक के टूल बॉक्स में छिपा रखा था ये सामान, तो पुलिस ले गई पकड़ – Chittorgarh News*

बाइक के टूल बॉक्स में छिपा रखा था ये सामान, तो पुलिस ले गई पकड़  

*बैग से 500 ग्राम अफीम व 460 ग्राम डोडा चूरा के साथ आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

बैग से 500 ग्राम अफीम व 460 ग्राम डोडा चूरा के साथ आरोपी गिरफ़्तार 

*वन नियमों के कारण दो दशक से वनवासी बच्चे विद्यालय भवन से वंचित – Chittorgarh News*

वन नियमों के कारण दो दशक से वनवासी बच्चे विद्यालय भवन से वंचित

*मायरा गांव में मकान की छत से 3 किलो से अधिक अवैध अफीम जप्त – Chittorgarh News*

मायरा गांव में मकान की छत से 3 किलो से अधिक अवैध अफीम जप्त

 

 

 

Leave a Comment