बाइक पर ले जा रहे थे ऐसी चीज़ की नार्कोटिक्स कर लिया 3 को गिरफ़्तार और बाइक कर ली जब्त जान क्या है पूरा मामला…

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

CBN recovered 2 kg 405 grams of opium on Kota-Udaipur highway and arrested three

चित्तौड़गढ़। अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) राजस्थान के उप नारकोटिक्स आयुक्त के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत सीबीएन को एक और सफलता प्राप्त हुई है।

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) राजस्थान के उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा नरेश बुन्देल ने बताया कि मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), चित्तौड़गढ़ के अधिकारियों ने अवैध अफीम 2 किलो 405 ग्राम बरामद किया एवं तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

CBN ने बाइक सवारों से जब्त की अवैध अफ़ीम।

विशेष जानकारी के आधार पर, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने कोटा-उदयपुर राजमार्ग तहसील- चित्तौड़गढ़ और जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) पर एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और उसके सवार को रोका और कुल 2.405 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की। सीबीएन को एक गुप्त सूचना मिली की तीन व्यक्ति राजस्थान के पंजीकरण वाले स्प्लेंडर मोटरसाइकिल का उपयोग करके कोटा-उदयपुर रोड के माध्यम से अवैध अफीम की तस्करी करेंगे, सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और 19 मार्च की शाम को रवाना किया गया। सतर्क टीम ने संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी और उक्त वाहन की पहचान की। सीबीएन के अधिकारियों ने उक्त वाहन और उसके सवार को सफलतापूर्वक रोका और कुल 2 किलो 405 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, बरामद अफीम और वाहन को जब्त कर लिया गया है और 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया l

यह ख़बरें भी पढ़ें…

*वन नियमों के कारण दो दशक से वनवासी बच्चे विद्यालय भवन से वंचित – Chittorgarh News*

वन नियमों के कारण दो दशक से वनवासी बच्चे विद्यालय भवन से वंचित

*मायरा गांव में मकान की छत से 3 किलो से अधिक अवैध अफीम जप्त – Chittorgarh News*

मायरा गांव में मकान की छत से 3 किलो से अधिक अवैध अफीम जप्त

*बैग से 500 ग्राम अफीम व 460 ग्राम डोडा चूरा के साथ आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

बैग से 500 ग्राम अफीम व 460 ग्राम डोडा चूरा के साथ आरोपी गिरफ़्तार 

*बाइक के टूल बॉक्स में छिपा रखा था ये सामान, तो पुलिस ले गई पकड़ – Chittorgarh News*

बाइक के टूल बॉक्स में छिपा रखा था ये सामान, तो पुलिस ले गई पकड़  

 

Leave a Comment