Increased incidence of seasonal diseases
चित्तौड़गढ़। जिले में लगातार मौसम में बदलाव के चलते चिकित्सालयों में मौसमी बिमारी से ग्रसित रोगियों की
संख्या में वृद्धि हो रही है। सर्दी के बाद तापमान में आये परिवर्तन के साथ ही मार्च माह की शुरूआत से ही गर्मी ने
दस्तक दे दी। गर्मी के अभी से तीखे तेवर के कारण दिन का तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच होने से जनजीवन खासा
प्रभावित हो रहा है, वही चिकित्सालयों मंे मौसमी बिमारियों की चपेट में आने से रोगियों की कतारे लग रही है।
इधर सोमवार को फिर से मौसम में आये परिवर्तन के कारण गर्मी के तापमान में गिरावट आने से लोग वायरल की चपेट में
आ रहे है, जिसके चलते चिकित्सालयों के आउट डोर से लेकर, चिकित्सक कक्ष और वार्डो में रोगियों की खासी भीड़
लग रही है। शहरवासी व ग्रामीण बुखार, खांसी, जुकाम सहित वायरल जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे है। वार्डो
में रोगियों की भीड़ बढने से आने वाले दिनों मंे रोगियों का फर्श पर लेटाकर उपचार कराना मजबूरी बन सकता
है।
यह ख़बरें भी पढ़ें…