17 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा तस्करी करते दो गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Two arrested for smuggling 17 kg 200 grams of illegal opium poppy powder

चित्तौड़गढ़। निकुम्भ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो अलग– अलग कार्यवाहियों में दो व्यक्तियों के कब्जे से 17 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर श्रीगंगानगर के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी नीमच से श्रीगंगानगर डोडाचूरा सप्लाई करने वाले थे।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना निकुम्भ रामसिंह व पुलिस जाप्ता एएसआई बलवन्तसिंह, कांस्टेबल. सूर्यपालसिंह, लालसिंह, कमलेश व नगजीराम द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। गश्त के दोरान निकुम्भ से निम्बाहेडा रोड पर मालनखेडी के समीप बस के इन्तजार में खडे श्रीगंगानगर जिले के 15 KND थाना रावला निवासी 27 वर्षीय रितेश पुत्र सुभाषचन्द्र विश्नोई के कब्जे से एक बैग के अन्दर 08 किलो 635 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया। इसी तरह से निकुम्भ से निम्बाहेडा रोड पर रोड के साइड में खड़े श्रीगंगानगर जिले के 20 KD थाना रावला निवासी 29 वर्षीय पवन कुमार पुत्र कृष्णलाल विश्नोई के कब्जे से एक बैग के अन्दर 08 किलो 565 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त किया गया। उक्त डोडा चूरा नीमच से श्रीगंगानगर सप्लायर को देने के लिए ले जा रहे थे। जो पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे जिनको टीम द्वारा घेरा देकर रोकर तलाशी ली गई। दोनो कार्यवाहीयो में कुल 17 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला जिस पर दोनों आरोपियों रितेश विश्नोई व पवन कुमार विश्नोई को गिरफ्तार किया जाकर जप्त शुदा अवैध अफीम के सम्बन्ध में पुछताछ जारी है।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

*84 विधुत ट्रान्सफार्मरों से ऑयल चोरी करने की वारदातों का खुलासा,7 आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

84 विधुत ट्रान्सफार्मरों से ऑयल चोरी करने की वारदातों का खुलासा,7 आरोपी गिरफ्तार

 

*760 ग्राम अवैध अफीम जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार – Chittorgarh News*

760 ग्राम अवैध अफीम जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Leave a Comment