The colours in the market have faded, Holika Dahan will happen today
चित्तौड़गढ़। होलाष्टक की शुरुआत से ही शहर में रंगों का बाजार सज चुका है, लेकिन इस बार रंगो के पर्व होली को लेकर बाजार में रौनक कम देखने को मिल रही है। बाजार में इस वर्ष पहली बार भगवा तर्ज पर रंग उत्सव पैक आया है, जिसमें पिचकारी, हर्बल गुलाल, मुखौटा और बलून भी है। शहर में होली से जुड़े रंग गुलाल और पिचकारी का थोक बाजार करीब 1 से 2 करोड़ का आंका जाता है। इस बार यह कारोबार बढ़ने की उम्मीद थी लेकिन बाजार में उस तरह की रौनक देखने को नहीं मिलने से व्यापारी मायूस नजर आ रहे है। इस वर्ष मार्च से ही गर्मी तीव्र होने से होली का रंग जमने की उम्मीद थी हालांकि मंदिरों में फागोत्सव चल रहे है, जिसके कारण अबीर गुलाल की खरीददारी की जा रही है। व्यापारियों के अनुसार इस बार माल बड़ी मात्रा में मंगवाया गया है, जिसमें बच्चों की महंगी पिचकारियों से लेकर रंगो के स्प्रे जैसी मशीने भी शामिल है, जिनकी कीमत एक हजार रूपये है, लेकिन खरीददारी के प्रति लोगों मंे ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिला, अब धुलंडी से एक दिन पूर्व यानि की आज खरीददारी की उम्मीद है। केमिकल वाले कलर से दूरी बनाते हुए लोग फूलों से बनी गुलाल के ऊपर ज्यादा जोर दे रहे है। धुलंडी से पूर्व आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनाई गई होलिका का तय समयानुसार दहन किया जाएगा।
यह ख़बरें भी पढ़ें…