सैनिक स्कूल में कक्षा 12 वीं के छात्रों को दी भाव भीनी विदाई

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Emotional farewell given to Class 12th students in Sainik School

चित्तौड़गढ़। स्थित सैनिक स्कूल में कक्षा 12 वीं के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई। स्कूल के शंकर मेनन सभागार में आयोजित हुए समारोह के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ के जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार ने अतिथियों का स्वागत किया।

स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि समारोह के शुरुआत में बारहवीं कक्षा के छात्रों का ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा सौहार्दपूर्ण और पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। कैडेट मयंक ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। स्कूल वाइस कैप्टन कैडेट मयंक विश्वकर्मा ने स्वागत भाषण दिया। स्कूल कैप्टन कैडेट मोहित, कक्षा बारहवीं के कैडेट जितेन्द्र, कैडेट अंकुर एवं कैडेट दिव्यांशु ने स्कूल में बिताये पिछले सात सालो के अनुभव को सभी के साथ साँझा किया। कैडेट मोहित ने स्कूल कैप्टन के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सभी का समर्थन और मार्गदर्शन के लिए अपने शिक्षकों, बैच साथियों और जूनियर्स को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के कैडेट्स ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें नृत्य और समूह गीत की विशेष प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर कैडेट्स को पुरानी यादों की एक डाक्यूमेंट्री दिखाई गई। मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने स्कूल कैप्टन कैडेट मोहित को बेस्ट कैडेट ऑफ दा ईयर अवार्ड, स्कूल एडजुटेंट कैडेट जितेन्द्र को बेस्ट अनुशासन का अवार्ड, कैडेट अंकुर को बेस्ट अकादमिक कैडेट अवार्ड,, कैडेट अक्षत ओझा एवं कैडेट युग रेडु को एनडीए अवार्ड दिया। प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया एवं कैंपस की प्रथम महिला मोनिका जसरोटिया ने स्कूल कैप्टन कैडेट मोहित, स्कूल एडजुटेंट कैडेट जितेन्द्र, स्कूल अकादमिक कैप्टेन कैडेट युग रेडु, स्कूल मेस कैप्टेन कैडेट अक्षत ओझा, स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टेन कैडेट जतिन को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार ने हाउस कैप्टेन्स को स्मृति चिन्ह प्रदान किये।
मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सराहा और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सैनिक स्कूल ने न केवल शिक्षा, बल्कि जीवन के मूल्य भी सिखाए हैं, जो छात्रों को जीवन में सफलता हासिल करने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि समय का मूल्य समझना बहुत जरूरी है समय को मूल्यवान बनाएं, और इसे सही तरीके से उपयोग में लाएं। चाहे वह पढ़ाई हो, खेल हो, या फिर अपने परिवार और समाज के प्रति कर्तव्य, हर क्षेत्र में समय का सही इस्तेमाल सफलता की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि, आप सभी ने सैनिक स्कूल में जो अनुभव प्राप्त किए हैं, वे आपको जीवनभर मार्गदर्शन देंगे। उन्होंने कैडेट्स को उनकी परीक्षाओं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। अंत में कैडेट मयंक विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

Leave a Comment