- संसदीय व विधानसभा क्षेत्र में महर्षि गौतम की प्रतिमा लगाए जाने की मांग करेंगे।
- समिति ने प्रेसवार्ता एक दी जानकारी,
चित्तौड़गढ़। समस्त गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान महर्षि गौतम की जयंती महोत्सव 18 मार्च से प्रारंभ होगा। इस दौरान विशाल वाहन रैली कवि सम्मेलन सहित कई कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा, वही समाज की ओर से महर्षि गौतम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के साथ भगवान महर्षि गौतम की प्रतिमा संसदीय क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र में स्थापित करने की भी मांग की है l
शहर की होटल में पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए कमेटी के मुख्य संरक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय ने बताया की पांच दिवसीय कार्यक्रमों की श्रंखला में पहले दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 18 मार्च को गंभीरी नदी पर दीपदान एवं एकादशी महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। 19 मार्च को होली मिलन व रंगोत्स्व, 20 मार्च को विशाल वाहन रैली चमत्कारी सांवरिया जी मंदिर से प्रारंभ होगी जो कि गौतम आश्रम पर जाकर संपन्न होगी। 21 मार्च को एक शाम महर्षि गौतम के नाम विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लाफ्टर चैंपियन सुरेश अलबेला, सुनील व्यास सहित कई अन्य कवि भी भाग लेंगे। अंतिम दिन 22 मार्च को मुख्य कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रातः 8 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और दोपहर गौतम आश्रम में हवन होगा अंत में शाम को भव्य महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर शिरीष त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, शशि रंजन तिवारी, ओम शर्मा दुर्ग, गौरव भट्ट, नरेश दत्त व्यास, योगेश शर्मा आर ओ, अरविन्द व्यास, राकेश गिल सहित समाज के पदाधिकारी के मौजूद रहे।