तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास की घटना पर मचा बवाल, आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

There was a ruckus over the incident of attempted rape of a three-year-old girl, the accused was arrested 

चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के चंदेरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक ढाई से 3 वर्ष की मासूम बालिका के साथ
दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में क्षेत्रवासी आक्रोशित हो उठे, पुलिस ने रात्रि में ही चंदेरिया क्षेत्र के हाउसिंग
बोर्ड निवासी आरोपी सलीम को डिटेन कर लिया, लेकिन बुधवार सवेरे आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने आरोपी के परिजनों
के खिलाफ एंव मकान को तोडऩे की मांग को लेकर फिर से हंगामा खड़ा कर दिया, भीड़ को खदेडऩे के लिये
पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार थाना इलाके में किराए से रहने वाले एक परिवार की तीन वर्षीय मासूम को उसी का पड़ोसी सलीम कमरे में ले गया। जिसकी जानकारी मिलने पर उसकी मां और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी लेकिन आरोप था कि पुलिस घटनास्थल पर नही पहुंची। बाद में लोग आरोपित को लेकर थाने पहुंच गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शिवलाल टेलर थाने में पहुंचे। पीड़िता की मां की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। वहीं पीड़िता का मेडिकल करवाया गया। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपित के परिजनों ने भी उसे बचाने का प्रयास किया उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने लोगों को स्पष्ट किया कि इस अपराध को हैवानियत की श्रेणी में रखा जाता है और इस प्रकरण के संदर्भ में पूरी कार्रवाई की गई है। भारतीय दंड संहिता के अनुसार अधिकतम
धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। किसी भी स्थिति में आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। परिजनों की रिपोर्ट के
आधार पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। बुधवार सवेरे क्षेत्रवासियों एंव हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चंदेरिया कस्बे को पूर्ण बंद रखने के साथ ही मार्ग पर जाम लगा दिया। जहां पुलिस द्वारा काफी समझाईश के बाद ज्ञापन देकर जाम खोल दिया गया। लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपी के घर को तोडऩे के लिये चंदेरिया हाउसिंग बोर्ड स्थित उसके आवास पर जा पहुंचे, जहां मौजूद पुलिस अधिकारी व जाप्ता ने भीड़ को खदेडऩे के लिये हल्के बल का प्रयोग किया।

इस दौरान अति पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बीनू देवल, उपाधीक्षक शिवलाल टेलर, चंदेरिया थानाधिकारी सुनिता गुर्जर सहित अन्य थाना प्रभारी मौके पर तैनात रहे। काफी गहमगहमी के बीच पुलिस ने लोगों को समझाईश के साथ आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद माहौल शांत हुआ। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है, लेकिन अहतियात के तौर पर जाप्ता तैनात किया गया है।

पुलिस की सतर्कता से हुआ माहौल सामान्य
हिन्दू संगठनों के बाजार बंद के आव्हान के दौरान पुलिस अधिकारियों की समझाईश और ज्ञापन लेने के बाद
भीलवाड़ा मार्ग पर लगाया गया जाम खोल दिया गया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके से थाने के लिए रवाना हो गए। इस
बीच वहां एकत्रित भीड़ आरोपी के किराए के मकान के बाहर एकत्रित हो गई और लोग घर से सामान बाहर निकालने की
मांग करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने काफी समझाईश का प्रयास किया। लेकिन भीड़ लगातार नारेबाजी करते हुए आक्रोश
व्यक्त करने लगी। इस दौरान कुछ महिलाओं द्वारा चन्देरिया थानाधिकारी सुनिता गुर्जर के साथ अभद्रता की गई। इसी
प्रकार कुछ युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी हाथापाई का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर
भीड़ को खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया, जिसे महिलाओं ने खींचतान कर छुड़ा लिया।
करीब एक घंट चले घटनाक्रम के बाद एएसपी सरिता सिंह, डिप्टी शिव लाल टेलर, थानाधिकारी सुनिता गुर्जर के प्रयासों से
मौके पर शांति बहाल हुई।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

Leave a Comment