चोरी की 15 मोटरसाइकिलें बरामद, एक आरोपी गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

वाहन चोरी की घटना का पर्दाफाश,
चोरी की 15 मोटरसाईकिले बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़ जिले सहित भीलवाड़ा, पाली, राजसमन्द, ब्यावर जिलों से चोरी की मोटर साईकिलें

चित्तौड़गढ़। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए राजसमन्द निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही से चोरी की 15 मोटर साईकिलें बरामद की है। आरोपी ने सभी मोटर साईकिलें चित्तौड़गढ़ जिले सहित भीलवाड़ा, पाली, राजसमन्द, ब्यावर जिलों से चोरी की हैं। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी वाहन चोरी के सात मामलों में चालान पेश हो चुका है। पुलिस ने आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत शनिवार को शहर के इंडियन बैंक के बाहर से मान्दलदा थाना चन्देरिया निवासी गौरीलाल गुर्जर पुत्र मांगीलाल गुर्जर की मोटरसाईकिल अज्ञात बदमाश चोरी कर ले जाने के मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाने पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर वाहन बरामदगी करने के लिए एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी चितौड़गढ विनय चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ़ भवानी सिह के नेतृत्व में थाना कोतवाली चित्तौडगढ के एएसआई लक्ष्मण सिंह, हैड कांस्टेबल. राजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, राजेश कुमार व सुनील कुमार की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
मामले में चोरी की वारदात के खुलासे के लिये गठित टीम द्वारा शहर चितौड़गढ़ में लगे हुऐ सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं ह्यूमन इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुऐ मोटरसाईकिल चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपी राजसमन्द जिले के देवगढ़ थाने के घाटी निवासी 25 वर्षीय प्रभु लाल पुत्र सुआ लाल गुर्जर को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रभुलाल गुर्जर की निशादेही से चोरी की 15 मोटर साईकिले किले के पीछे जंगल से बरामद की गई, जिनमे से एक मोटरसाईकिल जो शहर चित्तौड़गढ़ से व अन्य 14 बिना नम्बरी मोटरसाईकिल मिली, जो भीलवाडा, राजसंमद, ब्यावर, पाली जिलो के अलग अलग स्थानो से चोरी की थी। मामले में गिरफ्तार आरोपी प्रभुलाल गुर्जर पुलिस अभिरक्षा में है। आरोपी प्रभु लाल गुर्जर के विरूद्ध पुर्व में वाहन चोरी के अलग अलग थानो में सैट प्रकरण दर्ज हो न्यायालय मे चालान हुआ है। आरोपी प्रभु लाल से चित्तौडगढ शहर मे हुई अन्य चोरी की घटनाओ के सम्बन्ध मे गहनता से पुछताछ की जा रही है।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

*सैनिक स्कूल में अन्तर सदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन – Chittorgarh News*

सैनिक स्कूल में अन्तर सदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

*श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंदिर भारतीय परम्पराओं और मूल्यों के संरक्षण के केन्द्र विकसित और उत्कृष्ट राजस्थान हमारी प्राथमिकता राज्य सरकार प्रदेश में सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए कर रही निरंतर कार्य: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा – Chittorgarh News*

श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंदिर भारतीय परम्पराओं और मूल्यों के संरक्षण के केन्द्र  विकसित और उत्कृष्ट राजस्थान हमारी प्राथमिकता राज्य सरकार प्रदेश में सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए कर रही निरंतर कार्य: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

*मरम्मत कार्य हेतु मेडीखेड़ा फाटक 8 दिन बंद रहेगा – Chittorgarh News*

मरम्मत कार्य हेतु मेडीखेड़ा फाटक 8 दिन बंद रहेगा

 

Leave a Comment