Inter-house quiz competition organized in Sainik School
चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल में अन्तर सदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार के निर्देशन में किया गया। स्कूल के शंकर मेनन सभागार में आयोजित हुई इस इस अंतर सदनीय प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। मुख्य अतिथि का स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने स्वागत किया।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में ज्ञानवर्धन, बौद्धिक क्षमता और टीमवर्क को बढ़ावा देना था। छात्रों ने अत्यधिक उत्साह और जोश के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कुल नौ सदनो की टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक सदन से दो-दो छात्र टीम का हिस्सा थे। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, रक्षा, श्रव्य-दृश्य, इतिहास एवं भूगोल सहित कुल छरू राउंड हुए। प्रतियोगिता में हमीर हाउस प्रथम, कुम्भा हाउस द्वितीय एवं बादल हाउस तृतीय स्थान पर रहा। मंच का संचालन प्रतियोगिता के सयोंजक बी बी व्यास ने एवं संगणक का कार्य गणित अध्यापक दिनेश कुमार शर्मा ने किया। अंत में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों में ज्ञान के साथ-साथ उत्साह व आत्मविश्वास बढ़ता है। शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यावश्यक है। मुख्य अतिथि ने विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये एवं विजेता टीम को बधाई दी।
यह ख़बरें भी पढ़ें…
*सांसद जोशी ने किया निर्माणाधीन इंडोर हॉल का अवलोकन – Chittorgarh News*
*वैदिक विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन मून्दड़ा भारत गौरव राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित – Chittorgarh News*
वैदिक विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन मून्दड़ा भारत गौरव राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
*108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में 500 से अधिक का हुआ गुरु दीक्षा संस्कार – Chittorgarh News*
108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में 500 से अधिक का हुआ गुरु दीक्षा संस्कार
*राजकीय विद्यालयों में व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक के भरे जाये रिक्त पद: विधायक आक्या – Chittorgarh News*
राजकीय विद्यालयों में व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक के भरे जाये रिक्त पद: विधायक आक्या
*मानदेय बढ़ाने व स्थायी करने की मांग को लेकर आशा वर्कर्स का प्रदर्शन – Chittorgarh News*
मानदेय बढ़ाने व स्थायी करने की मांग को लेकर आशा वर्कर्स का प्रदर्शन