वैदिक विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन मून्दड़ा भारत गौरव राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Vedic University Chairperson Mundhra honoured with Bharat Gaurav National Award

चित्तौड़गढ़। श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कैलाशचन्द्र मून्दड़ा को कर्नाटक के कलबुरगी के सेडम में भारत विकास संगम व विकास एकेडमी द्वारा आयोजित सातवें भारतीय संस्कृति उत्सव में समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, वैदिक शिक्षा एवं गौसेवा में निस्वार्थ भाव से सेवाएं देने के लिए भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारतीय संस्कृति उत्सव समारोह में आयोजन संरक्षक बसवराज पाटिल, संजय भाई पटेल, के एन गोविन्दाचार्य, भारत विकास संगम के राजस्थान प्रभारी गोपेश्वर गुप्ता, महाराष्ट्र के गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राज्य मंत्री शेखर मून्दड़ा के अनुग्रह पर मुख्य अतिथि पद्मश्री माता मंजम्मा ज्योगति बेलारी ने कैलाश मून्दड़ा को शॉल ओढ़ाकर, पुष्प माला पहनाकर धर्मग्रंथ एवं स्मृति चिन्ह के साथ प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। इस आयोजन में देश के कई मुर्धन विद्वानों की उपस्थिति में मून्दड़ा को उनके क्षेत्र में दिए जा रहे वैदिक शिक्षा के रूप में संचालित निरू शुल्क वेद विद्यालय, वैदिक विश्वविद्यालय, सनातन धर्म की शिक्षा एवं लोगों को जोडऩे एवं गौसेवा के लिए यह सम्मान दिया गया। समारोह में मौजूद विद्वानों ने लुप्त होती वैदिक संस्कृति के संरक्षण के लिए किए जा रहे स्तुत्य प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यमान वैदिक विद्वानों एवं भामाशाहों को ऐसे अनुकरणीय कार्यों में सहयोग करना चाहिए। समारोह के दौरान मंच पर गीता आश्रम मथुरा के अवधेशानन्द महाराज, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान नोएडा के राष्ट्रीय संगठन सचिव केएन रघुनन्दन, झारखंड के विधायक सरयू राय, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चन्नपा सजनार सहित अन्य विद्वान एवं संस्था के पदाधिकारी मौजूद थे। कैलाशचन्द्र मून्दड़ा ने उन्हें मिले राष्ट्रीय भारत गौरव सेवा सम्मान के लिए अपने परिजनों, अग्रज रामप्रसाद मून्दड़ा, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष वेदपीठ, शोध संस्थान को सहयोग देने वाले कल्याण नगरीवासियों व कल्याण भक्तों के अनुकरणीय सहयोग का प्रतिफल बताया है।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

*जिप चुनाव दो प्रत्याशी मैदान में, चुनाव चिन्ह का हुआ आवंटन – Chittorgarh News*

जिप चुनाव दो प्रत्याशी मैदान में, चुनाव चिन्ह का हुआ आवंटन

*मानदेय बढ़ाने व स्थायी करने की मांग को लेकर आशा वर्कर्स का प्रदर्शन – Chittorgarh News*

मानदेय बढ़ाने व स्थायी करने की मांग को लेकर आशा वर्कर्स का प्रदर्शन

*दो लाख से कम राशि के भी साईबर फ्राॅड साईबर थाने में दर्ज किये जाए: विधायक आक्या – Chittorgarh News*

दो लाख से कम राशि के भी साईबर फ्राॅड साईबर थाने में दर्ज किये जाए: विधायक आक्या

*अतिक्रमण पर नगर परिषद एक्शन मोड पर – Chittorgarh News*

अतिक्रमण पर नगर परिषद एक्शन मोड पर

*कलश यात्रा के साथ 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आगाज – Chittorgarh News*

कलश यात्रा के साथ 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आगाज

*60 किलोग्राम चंदन की लकडी जब्त, दो आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

60 किलोग्राम चंदन की लकडी जब्त, दो आरोपी गिरफ़्तार

*सरकार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियमित करे: विधायक आक्या – Chittorgarh News*

सरकार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियमित करे: विधायक आक्या

 

Leave a Comment