Mini traveler bus overturned after going out of control, 12 passengers injured, four women seriously injured
चित्तौड़गढ़। भादसोड़ा थानांतर्गत मंगलवार को उदयपुर से कोटा जा रही एक मिनी ट्रेवलर बस के अनियंत्रित होकर पलटी खा जाने से उसमें सवार 12 यात्री घायल हो गये, जिसमें से चार गंभीर महिलाओं को जिला चिकित्सालय के लिये रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार उदयपुर क्षेत्र के गोपालपुरा निवासी अपने परिवार के साथ एक मिनी ट्रेवलर से कोटा में विवाह समारोह में भाग लेने जा रहे थे। उदयपुर से निकलने के बाद सुबह करीब 11 बजे भादसोड़ा स्थित हनुमान जी मंदिर के समीप बस डिवाईडर पर चढकर पलटी खा गई। जिससे बस में सवार सभी यात्री घायल हो गए। बस में करीब 18 सवारियां थी जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी, 12 सदस्य घायल हुए है। जिनमें चार महिलाएं गंभीर घायल हो गई। सभी एक ही परिवार से है। बस में मौजूद अशोक पालीवाल ने बताया कि बस में पूरा परिवार हसीं ख़ुशी से शादी में जा रहे थे। तभी ड्राइवर की आंख लग जाने से डिवाइडर के पास बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। आस पास के क्षेत्र के राहगीरों ने मौके पर बस में से सभी को एक-एक कर बाहर निकालना शरू किया। मौके पर भादसोड़ा पुलिस भी पहुंची। एनएचआई हाइवे एम्बुलेंस और 108 पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादसोड़ा भेजा गया। जहां पर डॉ मोहम्मद अलीम खान और स्टाफ द्वारा घायलों का उपचार किया गया। हादसे में गंभीर घायल रेखा पत्नी गोपाल पालीवाल, कौशल्या पत्नी राज कुमार पालीवाल, संतोष पत्नी अशोक, शांता गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया। चारों महिलाओं के सिर और हाथ पर चोट आई है। संतोष पालीवाल के सिर पर गंभीर चोट बताई जा रही है। साथ ही मुद्रा पुत्री भरत शर्मा, शशांक, अशोक, अक्षांश, रितेश, शीतल, शालिग्राम पत्नी राधाकिशन, शालिनी पत्नी भरत शर्मा, बानू पत्नी दिनेश दुर्घटना में घायल हुए, जिनका प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। राहगीरो का कहना है कि सड़क पर अचानक से गाडी लहराने लगी और डिवाइडर के पास संतुलन खो बैठी जिससे बस पलट गई। गनीमत रही कि उस दौरान आगे पीछे कोई गाड़ी नहीं थी वरना बड़ा हादसा हो जाता।
यह ख़बरें भी पढ़ें…
*कब्जे काश्त चली आ रही बिला नाम सरकारी भूमि पर भू माफियाओं की नजर, किसानों को कर रहे परेशान – Chittorgarh News*
कब्जे काश्त चली आ रही बिला नाम सरकारी भूमि पर भू माफियाओं की नजर, किसानों को कर रहे परेशान
*जि.प के वार्ड 22 के उपचुनाव में लिये किया नामांकन – Chittorgarh News*
*मुख्यमंत्री अनुप्रीत कोचिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित – Chittorgarh News*
*अफ़ीम फ़सल का लिया जायजा,अच्छी पैदावार की कामना – Chittorgarh News*
*300 से अधिक विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार – Chittorgarh News*
*ग्रामीण हाट बाजार के बिगड़े हालात, नहीं दे रहा कोई ध्यान – Chittorgarh News*