जोधपुर में 931 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त, सीबीएन की चित्तौड़गढ़ यूनिट की गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

931 kg of doda chura seized in Jodhpur, action taken on the basis of secret information given by Chittorgarh unit of CBN 

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों के परिवहन व तस्करी पर रोक लगाने के सतत प्रयास के अंतर्गत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) चित्तौड़ की टीम ने जोधपुर में कार्रवाई करते हुए 931 किलो से अधिक अवैध डोडा चूरा बरामद कर मामला दर्ज कियाहै।

चित्तौड़गढ़ सीबीएन अधीक्षक डीके सिंह ने बताया कि चित्तौड़गढ़ यूनिट को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम को जोधपुर रवाना किया गया। स्थानीय पुलिस के जोधपुर डीसीपी (पश्चिम) राजश्री राज वर्मा व उनकी टीम के सहयोग से मामाजी महाराज के थान (मंदिर) से 47 बोरो में भरे 931 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा को जब्त किया गया। जब्त मादक पदार्थ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 में मामला दर्ज कर सीबीएन ने जांच शुरू कर दी है।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

Leave a Comment