जि.प के वार्ड 22 के उपचुनाव में लिये किया नामांकन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Nominations taken for by-election of Zila Parishad ward 22

चित्तौड़गढ़ 3 फ़रवरी। जिला परिषद की एक सीट के लिए उपचुनाव होने जा रहा है, जिसको लेकर नामांकन भरने का सोमवार को आखरी दिन था, 5 फरवरी को नामांकन वापसी का दिन है, वहीं 14 फरवरी को मतदान होगा। भाजपा की ओर से दो और कांग्रेस की ओर से एक प्रत्याशी का नामांकन उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम के समक्ष दाखिल किया गया। दोनों ही पार्टी के पदाधिकारी अपने अपने प्रत्याशी की जीत पर आश्वस्त दिखाई दिए। डाॅ. सुरेश धाकड़ के बेगूं विधानसभा से विधायक बनने के बाद उन्होंने बेगूं पंचायत सीट से अपना इस्तीफा दे दिया था, तब से यह सीट खाली थी। विधायक धाकड़ साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले जिला प्रमुख के पद पर भी थे। बेगूं पंचायत से जिला परिषद की वार्ड नंबर 22 की सीट लगभग एक साल से खाली है। धाकड़ के बेगूं विधायक बनने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया था। जिला प्रमुख के पद पर भूपेंद्र सिंह बाडोली कार्यवाहक के रूप में काम कर रहे थे। इस सीट पर उपचुनाव होना है, जिसके नामांकन के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने दो और कांग्रेस ने एक प्रत्याशी को सिम्बोल दिया। बीजेपी की ओर से एक डमी प्रत्याशी के रूप में है। भाजपा जिला अध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट की उपस्थिति में प्रभु लाल धाकड़ और ओंकार लाल धाकड़ तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी की मौजूदगी में मनोज धाकड़ ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान दोनों पार्टी के पदाधिकारी अपनी-अपनी जीत को लेकर पूर्ण आश्वस्त नजर आये। हालांकि जिला परिषद की 25 में से भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ 20 एंव कांग्रेस पार्टी मात्र चार सीटों पर ही सिमट कर रह गई।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

*मुख्यमंत्री अनुप्रीत कोचिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित – Chittorgarh News*

मुख्यमंत्री अनुप्रीत कोचिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

*अफ़ीम फ़सल का लिया जायजा,अच्छी पैदावार की कामना – Chittorgarh News*

अफ़ीम फ़सल का लिया जायजा,अच्छी पैदावार की कामना

*300 से अधिक विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार – Chittorgarh News*

300 से अधिक विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

*लखारा समाज सामूहिक विवाह में हुआ 22 जोड़ों का विवाह – Chittorgarh News*

लखारा समाज सामूहिक विवाह में हुआ 22 जोड़ों का विवाह

*ग्रामीण हाट बाजार के बिगड़े हालात, नहीं दे रहा कोई ध्यान – Chittorgarh News*

ग्रामीण हाट बाजार के बिगड़े हालात, नहीं दे रहा कोई ध्यान

*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन, सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की अपील – Chittorgarh News*

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन, सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की अपील

 

Leave a Comment