Online applications invited for Chief Minister Anupreet Coaching Scheme
चित्तौडग़ढ़, 3 फ़रवरी।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना अंतर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स हेतु आयेजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ठ ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थाओ में निःशुल्क कोचिंग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने हेतु 01 फरवरी, 2025 से 10 फरवरी, 2025 निर्धारित की गई है।
उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिक विभाग के जितेंद्र कुमार गढ़वाल ने बताया कि विभागीय परिपत्र क्रमांक 20930 दिनांक 13. नवंबर.2024 एवं मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के संशोधित नवीनतम विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया क्रमांक 21178 दिनांक 15.11’.2024 (विभागीय वेबसाईट http//sje.rajsthan.gov.in पर उपलब्ध है) के प्रावधानों के अनुसार पात्र अभ्यर्थी कोचिंग करने हेतु अपने आवेदन SSO portal (http://SSO rajsthan. gov. inद्वारा विभागीय SIMS SMS APP (CM Anuprati coching lcon पर क्लिक कर पर प्रस्तुत कर सकते है।
यह ख़बरें भी पढ़ें…
Post Views: 4,589