चित्तौडगढ़ । विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर रविवार को विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुम्बडिया के गांव रोजडा में काश्तकार शंकर लाल अहिर के खेत पर जाकर अफीम फसल का जायया लिया। विधायक आक्या ने अच्छी पैदावार होने व सर्वत्र खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर अनिल ईनाणी, शंकर लाल अहिर रोजडा, बंटी सिंह सिरोडी, रामप्रसाद पुरोहित, शम्भू लाल जाट, शंकर लाल अहिर रामाखेडा, कमला बाई, सीता अहिर सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
यह ख़बरें भी पढ़ें…
Post Views: 10,076