National Road Safety Month concludes, appeal to follow road safety rules
चित्तौड़गढ़, 31 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन समारोह मुख्य अतिथि जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचन्द पारीक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
समारोह में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पारीक ने द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चित्तौड़गढ़ तथा परिवहन निरीक्षक मुक्ता सोनी ने भी सड़क सुरक्षा संबंधी अपने विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के दौरान विभिन्न गतिविधियों जैसे स्लोगन, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा सम्मान चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। जिला कलक्टर द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा अन्य आमजन से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने की मार्मिक अपील की गयी।
कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ओ.पी. बैरवा ने किया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पारीक ने समस्त हितधारक विभागों, स्कूलों के बच्चों, पुलिस व प्रशासन एवं मीडिया का माह के दौरान दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जे.के. सीमेन्ट, बिरला सीमेन्ट वर्क्स, चन्देरिया, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, चित्तौड़गढ़ स्काउड गाइड आदि उपस्थित रहें।
यह ख़बरें भी पढ़ें…