Harish Anjana Postgraduate College celebrated the death anniversary of Father of the Nation Mahatma Gandhi as Martyr’s Day
छोटी सादड़ी। कस्बे में स्थित हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई।
स्थानीय हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 77 वीं पुण्य तिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला ने इस अवसर पर बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिक्षाविद बनवारी दत्त जोशी,विशिष्ट अतिथि अमृतलाल नाहर,गायत्री परिवार मार्तंड राव मराठा,कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ सोलंकी द्वारा प्रात 11 बजें मौन रख कर गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
मुख्य अतिथि जोशी ने कहा कि हमे गांधी के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए जिस प्रकार अहिंसा के मार्ग को अपना कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने देश को आजाद करवाया उसी प्रकार समाज में व्याप्त बुराईयों को जनभागिता से दूर करने का हमें प्रयास करना चाहिए। महात्मा गांधी जी ने अहिंसा के माध्यम से हमारे देश को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव जैसे युवा क्रांतिकारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी।आज हम उन सभी शहीदों को याद करते हैं जिन्होंने हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हम उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेंगे।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. जगन्नाथ सोलंकी ने वर्तमान परिपेक्ष में गांधी दर्शन की प्रासंगिकता बताकर युवा पीढी को गांधी जी के आदर्शो पर चलकर रामराज्य की स्थापना की जा सकती है। साथ ही युवाओ को इतिहास पढकर महापुरूषों के गुणो को अपने जीवन में अंगीकार करना चाहिए। हमारे देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए उन वीरों की याद में हमें अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद रखना चाहिए। हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए काम करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि नाहर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य अहिंसा के पर्याय मानवता के सच्चे पुजारी महात्मा गांधी इतिहास की अमूल्य निधि है।
विशिष्ट अतिथि मराठा ने बताया कि शांति व प्रेरणा के स्रोत गांधी जी एक महान संत के रूप में सच्चाई बंधुता के मार्ग पर चले वह हृदय परिवर्तन द्वारा बदलाव के पक्षधर है।
शहीद दिवस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं स्पीच आयरन सोनी,गुणवती रावत,स्वागत गीत पायल एण्ड ग्रुप,एकल गीत ममता कुमावत,भावना मीणा ने अपनी भावभिन्न प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय संकाय सदस्य राहुल कुमार जोशी,अजय कुमार यादव,मनीष बैरागी,भगवान लाल कामड,गोविंद रजक,नसरीन आरा,सपना बेस,नितेश,चौथमल मीणा उपस्थित थे। मंच संचालन संगीता अग्रवाल ने किया।
यह ख़बरें भी पढ़ें…