Chittor Urban Bank receives the Best Citizen Cooperative Bank Award
वर्ष 2023-24 में 125 से 150 करोड़ की जमाओं वाली बैंक श्रेणी में मिला प्रथम स्थान
चितौड़गढ़। चितौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड़ को वर्ष 2023-24 में 125 से 150 करोड़ की जमाओं वाली बैंक श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ नागरिक सहकारी बैंक का प्रथम पुरूस्कार बैंको ब्लू रिबन सम्मान 2024 महाराष्ट्र के एंम्बीवेली लोनावला महाराष्ट्र में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया जिसे बैंक निदेशक एवं प्रबंधन मण्डल अध्यक्ष सीए दिनेश षिषोदिया एवं पूर्व निदेषक एड़वोकेट सुनीता शिशोदिया ने प्राप्त किया।
मुख्य कार्यवाही अधिकारी वन्दना वजीरानी के अनुसार 27 से 29 जनवरी 2025 तक ऐम्बीवली लोनावाला महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सहकारी सम्मेलन में कई तकनिकी विशेषज्ञ ने सहकारी बैंको के समक्ष तकनीकी एवं साईबर सुरक्षा की चुनोतियो पर व्यापक विमर्श किया जिसमें देशभर से 400 से अधिक प्रतिनिधियो की मोजूदगी में रिर्जब बैंक सेवानिवृत मुख्य महाप्रबंधक भारगेश्वर बनर्जी द्वारा चितौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक को सम्मान स्वरूप ट्राफी प्रदान की गई।
सम्मान के इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष डॉ. आई.एम. सेठिया ने इसे महत्वपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि बैंक द्वारा प्रतिस्पद्र्धा के इस दौर में ग्राहको एवं सदस्यो के जीते विष्वास का ही परिणाम यह सम्मान है। वर्ष 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर यह बैंक को यह दूसरा सम्मान प्राप्त हुआ है जो राजस्थान के चितौड़गढ़ सहित प्रदेष के सहकारी बैंकिंग के लिए गोरवान्वित करने वाला क्षण हैं। सम्मान के लिए बैंक उपा/यक्ष षिवनारायण मानधना, पूर्व चेयरपर्सन विमला सेठिया, निदेषक रणजीत सिंह नाहर, वृद्धिचन्द कोठारी, राधेष्याम आमेरिया, कल्याणी दीक्षित, हरिष आहूजा, बालकिषन धूत, बाबरमल मीणा, सीए दीप्ती सेठिया, राजेष काबरा, हेमन्त शर्मा, सीए नितेष सेठिया ने हर्ष व्यक्त किया है।
बैंक व एनसीएम सीटी ने मनाया गणतंत्र दिवस
चितौड़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक एवं न्यू क्लाॅथ मार्केट समिति के सयुक्त तत्वावधान में केशव माधव सभागार भवन पर चेयरमेन डॉ. आई.एम. सेठिया ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया एवं अपने संदेश में कहा कि बैंक के 25वे वर्ष व एनसीएम सीटी समिति के 50वें वर्ष में प्रवेश पर चितौड़गढ़ शहरी क्षेत्र के जन-जन में सहकारिता की भावना के प्रसार हेतु अन्र्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 में ठोस प्रयास किये जायेगे। इस अवसर पर समिति मंत्री सोहन लाल तनवानी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश खटोड़, कोषाध्यक्ष सुरेश डांगी, निर्वतमान बैंक चेयरपर्सन विमला सेठिया सहित बैंक व समिति के निदेशकगण व सदस्यगण उपस्थित थे। संचालन महाप्रबंधक दिनेश खण्डेलवाल ने किया।
यह ख़बरें भी पढ़ें…