About 370 kg of illegal dodachura seized from Fortuner car
स्टॉप स्टिक से टायर पंचर कर रोका
चित्तौड़गढ़। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक फॉर्च्यूनर कार से 369 किलो 355 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। कार का स्टॉप स्टिक से टायर पंचर करने के बाद नाकाबंदी से करीब दो किलोमीटर बाद गाड़ी पकड़ाई। आरोपी मोके से फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड एवं वांछित अपराधियो की तलाश के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी चितौड़गढ सरिता सिंह के सुपरविजन व डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ़ भवानी सिंह व पुलिस जाप्ता एएसआई देवीलाल, कांस्टेबल हरफूल, सुनिल कुमार, राजेश कुमार व गजेन्द्र सिंह द्वारा चितौड़ी खेड़ा हाईवे रोड़ पर पुलिया के नीचे घटियावली रोड़ पर पहुँच नाकाबंदी प्रारम्भ की। इसी दौरान घटियावली की तरफ से एक फॉरच्युनर कार को उसका चालक तेज गति से चलाकर लेकर आता हुआ नजर आया जो जाप्ता पुलिस को नाकाबंदी करता हुआ व रुकने का ईशारा करते हुऐ देखकर कार को धीरे कर एकदम कार की गति तेज कर भागने लगा। जिसके सामने स्टॉप स्टिक रख देने से कार का टायर पंचर होने के बाद भी कार का सरकारी बोलेरो से पीछा करने के दौरान फॉरच्युनर कार व सरकारी बोलेरो के फासला अधिक होने से फॉरच्युनर कार का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। फॉरच्युनर कार की तलाशी ली गई तो उक्त फॉरच्युनर कार में 21 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 369 किलो 355 ग्राम अवैध अधकूचला अफीम डोडा चूरा मिलने से अवैध अफीम डोडा चूरा एवं अफीम डोडा चूरा के परिवहन में प्रयुक्त फॉरच्युनर कार व उक्त कार में मिली नम्बर प्लेट को जब्त कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
यह ख़बरें भी पढ़ें