- गंगरार थाना पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,
- फॉर्च्यूनर से 406 किलो अवैध गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार,
- 203 पैकेटों में भरा था अवैध गांजा
- आंध्रप्रदेश से लाना बताया गांजा
चित्तौड़गढ़। जिले की गंगरार थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से 203 पैकेटो में भरा कुल 406 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने उक्त गांजा आंध्रप्रदेश से लाना बताया गया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान के निर्देशों की पालना में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी गंगरार प्रभूलाल कुमावत के निर्देशन में थानाधिकारी गंगरार दुर्गाप्रसाद दाधिच व पुलिस जाब्ता हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल रोहिताश्व, जगदीश, रामस्वरूप व चालक देवकिशन द्वारा हाईवे रोड़ पर नाकाबन्दी की जा रही थी।
इसी दौरान चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा की तरफ जाते हुए एक फॉर्च्यूनर को रूकवाने का ईशारा किया तो कार चालक एकदम घबरा गया तथा कार को भगाने की कोशिश करने लगा। सरकारी वाहन को आडे लगाकर रोका तो कार चालक तथा उसका साथी एकदम घबराकर पसीना पसीना होने लगे। उनकी गतिविधि संदिग्ध होने पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो कार के अन्दर कुछ पैकेट रखे होकर कपड़ों से ढके हुये थे, कार चालक व उसके साथी को पुछने पर दोनो द्वारा आन्ध्रा की तरफ से कार लेकर आना तथा भीलवाडा, करेडा, मादडी, रायपुर की तरफ जाना बताया, जहां पर अधिकतर लोग आन्ध्रा से अवैध गांजा की तस्करी करते है।
इससे दोनो के पास में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की पुर्ण संभावना होने के कारण कार में रखे पैकेटों को चैक किया तो खाकी रंग की टेप चिपकी हुई होकर खाकी टेप हटाकर चैक किया तो अन्दर गांजा होना पाया गया। फॉर्च्यूनर में रखे गये पैकेटों की गिनती की गई तो कुल 203 पैकेट होकर प्रत्येक में 2 किलोग्राम गांजा हो कुल 406 किलोग्राम अवैध गांजा पाया गया है।
उक्त अवैध गांजा व फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त कर आरोपी राजसमन्द जिले के मादड़ी थाना कांकरोली निवासी 32 वर्षीय अशोक पुत्र गेहरीलाल वैष्णव व भीलवाड़ा जिले के नाथड़ियास थाना रायपुर निवासी 35 वर्षीय रामेश्वर लाल पुत्र नारायण तेली को गिरफ्तार किया है। जिनसे अवैध गांजे के सम्बन्ध में अनुसंधान एवं पूछताछ की जा रही है।
यह ख़बरें भी पढ़ें…
*सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन – Chittorgarh News*
*बाइक सवार से 5 किलों डोडा जब्त – Chittorgarh News*
*वाल्मीकि समाज की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता जारी चित्तौड़गढ़-बी को हरा कर भीलवाड़ा टीम सेमीफाइनल में पहुँची – Chittorgarh News*
*चैक अनादरण में 26 लाख 98 हजार अर्थदण्ड एवं कारावास से दण्डित – Chittorgarh News*
चैक अनादरण में 26 लाख 98 हजार अर्थदण्ड एवं कारावास से दण्डित
*भेरड़ा स्कूल में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये – Chittorgarh News*
*देश के विकास के लिए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना जरूरी: खराड़ी – Chittorgarh News*
देश के विकास के लिए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना जरूरी: खराड़ी