मादक पदार्थ की तस्करी में एक साल से फरार आरोपी एमपी से गिरफ़्तार 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Accused absconding for one year in drug smuggling case arrested from MP 

चित्तौड़गढ़। निम्बाहेडा कोतवाली थाना की विशेष टीम ने थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ के एक साल पहले के अफिम जब्ती के मामले मे फरार आरोपी को मध्यप्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थो के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित एवं ईनामी अपराधियो की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त थानाधिकारियों व विशेष टीम को अधिक से अधिक संख्या में अपराधियो की धरपकड के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसआई सूरज कुमार, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल राजकुमार, कानि. देवेंद्र , विरेन्द्र, विजय व राकेश द्वारा आसूचना संकलन कर थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ के एनडीपीएस के मामले मे वांछित आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के नीमच सीटी थाने के थडो़द निवासी कन्हैयालाल उर्फ केशव उर्फ कान्हा पिता मोहनलाल मालवी को नीमच से डिटेन कर थाना पर लाये। आरोपी से अनुसंधान जारी है आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल के हैड कांस्टेबल राजकुमार योगदान रहा।

यह ख़बरें भी पढ़ें

*बाईक पर 500 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

बाईक पर 500 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ़्तार 

*अनियमितता पाए जाने पर पांच बालवाहिनियों के बनाए चालान – Chittorgarh News*

अनियमितता पाए जाने पर पांच बालवाहिनियों के बनाए चालान

*सब्जी के कैरिटो की आड़ में अफीम डोडाचूरा की तस्करी, ट्रक से 12 क्विंटल 47 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त – Chittorgarh News*

सब्जी के कैरिटो की आड़ में अफीम डोडाचूरा की तस्करी, ट्रक से 12 क्विंटल 47 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त

*सालेरा विद्यालय अश्लील वीडियो मामले में संस्था प्रधान और शिक्षिका बर्खास्त – Chittorgarh News*

सालेरा विद्यालय अश्लील वीडियो मामले में संस्था प्रधान और शिक्षिका बर्खास्त

*मजदूरों व आमजन को साइबर अपराधों की रोकथाम के संबंध में दी अहम जानकारी – Chittorgarh News*

मजदूरों व आमजन को साइबर अपराधों की रोकथाम के संबंध में दी अहम जानकारी

 

*पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी – Chittorgarh News*

पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी

Leave a Comment