निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का संकल्प 45 वर्षों से जारी दल चित्तौड़गढ़ से रवाना

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
The team which has been providing free health services for 45 years now, left from Chittorgarh
चित्तौड़गढ़। गत 45 वर्षों से स्वामी रामदास के पावन स्मृति एवं संत रामज्ञानदास की प्रेरणा से उदयपुर व चित्तौड़गढ़ जिले के चिकित्सकों द्वारा जरूरतमंदों की निःशुल्क सेवा का संकल्प लगातार जारी है। इस बार निःशुल्क स्वास्थ्य कार्य करने वाला नब्बे सदस्यीय चिकित्सा दल 21 जनवरी प्रातः 11.30 बजे ईनाणी मार्बल नरपत खेड़ी चित्तौड़गढ़ से रवाना हुवा चित्तौड़गढ़ में कैप्टन सुरेश ईनाणी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र अनुज ईनाणी,ज्ञान जी मेहता इलक्ट्रोपेथी चिकित्सा परिषद के जिला सचिव डॉ मनीष शर्मा ,ऋषि गोयल उद्धवदास रोगानी, आरएसएस अध्यक्ष के हेमंत जेन,प्रवीण टांक, अनिरुद्ध भाटी मुकेश लोंगड, ऋषि ईनाणी,आदि ने स्वागत किया। डॉ जे के छापरवाल एमिरटस प्रोफ़ेसर मेडिसिन उपकुलपतिसाईं तिरूपति विश्व विद्यालय उमरडा, उदयपुर, शिविर निदेशक राम वन कुटीर आश्रम , हैडियाकोल जंगल ने बताया कि सेवा के पुनीत कार्य के लिए जाएंगे। डॉ. छापरवाल ने बताया कि यह दल उत्तरप्रदेश के बाराबंकी के हंडियाकोल जंगल स्थित श्रीराम वन कुटीर आश्रम में जरूरतमंदों की स्वास्थ्य सेवा के लिए आयोजित होने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियों की चिकित्सा करेगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 40 चिकित्सक, 60 नर्सिंग स्टाफ, 10 वैद्य, 5 टेकनीशियन सहित वार्ड बॉय, आया व समाजसेवी तथा इनके अतिरिक्त कोलकत्ता, अहमदाबाद, भिवानी, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ व हरियाणा के चिकित्सक भाग लेंगे। मोतियाबिंद, हर्निया, हाइड्रोसिल, बवासीर, गर्भाश्य अन्य में ट्यूमर आदि के कई ऑपरेशन हो चुके है। टीम में डॉ जे के छापरवाल एमिरटस प्रोफ़ेसर मेडिसिन
उपकुलपतिसाईं तिरूपति विश्व विद्यालय उमरडा, उदयपुर, शिविर निदेशक राम वन कुटीर आश्रम  हडियाकोल जंगल , बाराबंकी( ऊ. प) सर्जन: डॉ एस के सामर, डॉ एच एस राठौड़, डॉ राज बीर सिंह, डॉ एस एस भारद्वाज, पूर्व विधायक (भिवानी-हरियाणा), डॉ एल एल सेन, डॉ नीलाभ अग्रवाल, (लखनऊड) डॉ गुमान सिंह पिपारा, (कोलकत्ता), डॉ बी एस बाबेल( जयपुर) एनेस्थीसिया- डॉ अर्चना अग्रवाल(लखनऊ), डॉ शरद नलवाया,( गंगापुर) वैद्य- लक्ष्मीकान्त आचार्य, जयन्त व्यास, अरुण व्यास, नर्सिंग स्टाफ- संपत बराला, सुखलाल धाकड़, संतोषपुरी, (उदयपुर), सुरेश लॉवटी( कुरज), दीपचंद रेगर( रेलमगरा)  वार्डबॉय- हीरालाल खटीक, चमन लाल, रतन देवी, शिव लाल,  समाजसेवी प्रकाश देवपुरा, दीपक पोद्दार, बुद्धिप्रकाश पारीक, भगवती लाल शर्मा,विदेश जीनगर आदि अपनी सेवाएं देंगे।
यह ख़बरें भी पढ़ें…

Leave a Comment