Wanted criminal absconding for two years in drug smuggling arrested
चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने दो साल पहले अवैध गांजा की तस्करी में शामिल वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतन सिंह के नेतृत्व में थाने के एएसआई तेजमल, कांस्टेबल महेन्द्रसिंह व राजेश द्वारा आसुचना संकलन एवं मुखबीर तंत्र मामुर कर दो साल से फरार वांछित अपराधी राजसमन्द जिले के रेलमगरा थाने के छोगाबा का खेडा निवासी 45 वर्षीय रोशन पुत्र बिहारी बंजारा को गिरफ्तार किया गया हैं।
यह ख़बरें भी पढ़ें…
Post Views: 5,579