कार से 40 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, दो तस्कर गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

पारसोली थाना पुलिस की मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही,
More than 40 kg of illegal dodachura seized from car, two smugglers arrested

चित्तौड़गढ़, 19 जनवरी। जिले की पारसोली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से 40 किलो 840 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजस्थान द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया व डीएसपी बेगूं अंजली सिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह व थाने के एएसआई भवानीसिंह, कांस्टेबल लक्ष्मण, रामराज, प्रमोद, जितेन्द्र व हरिकृष्ण द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पारसोली के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आकस्मिक चेकिंग की जा रही थी।

नाकाबंदी के दौरान कोटा की तरफ से एक मारुति सुजुकी डिजायर कार आई जिसके शीशो पर काले रंग की फिल्म लगी होने से कार को रुकवाकर कार चालक एवं उसके साथी से पूछताछ की गई तो दोनो पुलिस को देखकर घबरा गए। संदिग्ध होने पर कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में दो प्लास्टिक के कट्टों में 40 किलो 840 ग्राम अवैध डोडाचूरा चुरा भरा मिला। उक्त अवैध डोडाचूरा व कार को जब्त कर आरोपी पारसोली थाने के बिछौर निवासी देबीलाल पुत्र शंकरलाल कुमावत व पारसोली थाने के काला का झौंपडा (बिछौर) निवासी लादूलाल पुत्र मोहनलाल कुमावत को गिरफतार किया गया। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

Leave a Comment