जैन प्रोफेशनल ओलंपिक्स कराने का लिया निर्णय

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Jain took the decision to hold Professional Olympics 

चित्तौड़गढ़। श्री महावीर जैन मंडल की इकाई जैन प्रोफेशनल फोरम के संयोजको की बैठक तेरापंथ सभा भवन में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत मंगलाचरण रितु पोखरना, तुशिता सांखला, अनु सुराणा द्वारा कर किया गया। मनीष छाजेड़ ने सभी का स्वागत किया। डॉ. अरविंद सांखला ने गत वर्ष की गतिविधियों का विवरण दिया एवं सभी समन्वयकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ. आई एम सेठिया ने इस मंच को जैन समाज के लिए बहुत बड़ी सोगत बताया। तुषार सुराणा ने बताया कि बैठक के मुख्य बिंदू में मंडल के आगामी कार्यकाल तक जैन प्रोफेशनल फोरम से मनीष जी छाजेड़ एवं डॉ अरविंद सांखला को मुख्य संयोजक के रूप में सर्वसम्मति से पुनः नामित किया गया। महावीर जयंती महोत्सव के तहत विभिन्न आयोजन करने हेतु चर्चा की गई। जैन प्रोफेशनल क्रिकेट लीग 2.0 एवं जैन प्रोफेशनल ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा, जिसका क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज एवं अन्य खेल रहेंगे। जैन प्रोफेशनल ओलंपिक एवं जेपीसीएल 2.0 के आयोजन हेतु विभिन्न समितियां गठित की गई। जैन ओलिंपिक के मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी तुषार सुराणा को दी गई। बच्चों के लिये करियर काउंसलिंग-कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग, वर्कशॉप का आयोजन करने का प्लान किया जाएगा। सभी के प्रस्ताव एवं महत्वपूर्ण सुझाव के साथ से ही प्रोफेशनल फोरम संगठित रूप में आगे बढ़ रहा है। सभी का सुझाव था कि ज्यादा से ज्यादा प्रोफेशनल्स की भागीदारी सुनिश्चित हो तथा जो जैन प्रोफेशनल अभी भी जेपीएफ के साथ नहीं जुड़ पाए उनको ग्रुप के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। बैठक के अंत में डॉ. लोकेश जैन ने धन्यावाद ज्ञापित किया। बैठक में नीरव दोषी, अर्जुन लोढ़ा, पुनीत भड़कत्या, सुनील जामड़, डॉ अतुल खाब्या, रत्नेश बोहरा, कपिल नाहर, उदित जैन, जीतेश रांका, यश पोखरना, कुलदीप मोदी, भावेश भड़कत्या, विदित पोसवालिया, मोनिका बोहरा, सोनिया जैन, साक्षी पोसवालिया उपस्थित रहे।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

*मोबाईल फटने से लगी आग में एक व्यक्ति झुलसा – Chittorgarh News*

मोबाईल फटने से लगी आग में एक व्यक्ति झुलसा

 

 

*जेसीआई ने आछोड़ा विद्यालय में बांटे बच्चों को स्वेटर – Chittorgarh News*

जेसीआई ने आछोड़ा विद्यालय में बांटे बच्चों को स्वेटर

*बारिश, ओलावृष्टी एवं अत्यधिक सर्दी को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं हेतु 16 एवं 17 जनवरी का दो दिन का अवकाश घोषित – Chittorgarh News*

बारिश, ओलावृष्टी एवं अत्यधिक सर्दी को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं हेतु 16 एवं 17 जनवरी का दो दिन का अवकाश घोषित 

*कालीबाई भील एवं देवनारायण मेधावी छात्रा स्कुटी योजना के तहत 51 छात्राओं को स्कूटी वितरीत – Chittorgarh News*

कालीबाई भील एवं देवनारायण मेधावी छात्रा स्कुटी योजना के तहत 51 छात्राओं को स्कूटी वितरीत

*हिन्दुस्तान ज़िंक ने वैल्यू चैन में डिजिटल नवाचार को बढ़ावा देने वाले स्टार्टअप को किया सम्मानित – Chittorgarh News*

हिन्दुस्तान ज़िंक ने वैल्यू चैन में डिजिटल नवाचार को बढ़ावा देने वाले स्टार्टअप को किया सम्मानित

Leave a Comment