
चित्तौड़गढ़। चन्देरिया उपनगरीय क्षेत्र के भाजपा नगर मण्डल पदाधिकारीयो व पाषर्दो ने जलदाय अधिशाषी अभियन्ता को स्वच्छ जल की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। चन्देरिया में पिछले करीब 8 दिनों से जो पानी जलदाय विभाग द्वारा प्रातः पहुंचाया जा रहा है, वह काफी दुषित व गन्दा है तथा पानी में छोटे छोटे किटाणु आदि आ रहे है, जिससे वार्डवासियों को पानी पीने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा उक्त पानी दुषित व किटाणु वाला होने से क्षेत्र में बिमारी आदि फैलने का खतरा सदैव बना हुआ है। साथ ही दुषित पानी से क्षेत्र में बिमारी फैल रही है तथा वार्डवासियों को पानी पीने मे पूर्ति नहीं हो पा रही है तथा वर्तमान में जल संसाधन की कमी होने से वार्डो में जल संकट पैदा हो रहा है, जिससे वार्डो वासियों को मजबुरी में दुषित गन्दा पानी पीना पड़ रहा है व उक्त संबंध विभाग व कर्मचारियों को पूर्व में अवगत करा दिया लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ज्ञापन के दौरान रोहिताश जाट, गोपाल गवारिया, पूरण राणा, पार्षद प्रतिक्षा सुवालका, दिनेश गवारिया, ओम सुवालका, घनश्याम मेनारिया, शांतिलाल बलाई, शांतिलाल शर्मा, मनोज चौधरी, मनोज सुवालका, देवकिशन जाट, राकेश कुमावत, मिठूलाल जायसवाल, शंकर जाट, जयकुमार कुमावत सहित कई पदाधिकारी व वार्डवासी उपस्थित थे।