मकान में जेसीबी से तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपी गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

नेवरिया गांव में निर्माणाधीन मकान में जेसीबी से तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपी गिरफ़्तार 

पुलिस ने लिया दो दिन के रिमांड पर

चित्तौड़गढ़। राशमी थाना क्षेत्र के नेवरिया गांव में निर्माणाधीन मकान को रात्री में आरोपियों द्वारा जेसीबी मशीन से तोड़ फोड़ करने के मामले में नामजद तीन आरोपियों को डीएसपी गंगरार के नेतृत्व में राशमी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को दो दिन के पी.सी. रिमाण्ड पर लिया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। घटना में प्रयुक्त जेसीबी मशीन जप्त कर अन्य नामजद वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि राशमी थाना क्षेत्र के नेवरीया गांव में 2 व 3 जनवरी की मध्यरात्रि को महेश चंद्र पुत्र फतह लाल त्रिपाठी के निर्माणाधीन मकान में कुछ व्यक्तियों द्वारा अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर जे.सी.बी. मशीन से मेन गेट को तोड़कर ठेकेदार किशन बैरवा को धमकाया व मोबाईल फोन छीन लिया ओर उसके दो चार थप्पड भी मारे व वहीं गणेश जी की मुर्ती को खुर्द बुर्द कर दी एवं पुरे निर्माणाधीन मकान को जे सी बी मशीन से ढहा दिया। मामले की गम्भीरता हो देखते हुए जांच डीएसपी गंगरार प्रभु लाल कुमावत द्वारा की गई। उक्त घटना में शरिक लोगो की तलाश व गिरफ्तारी हेतु एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में थानाधिकारी राशमी श्यामराज सिंह पु.नि. के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मौके पर पहुॅच कर मौका मुआयाना किया जाकर नामजद आरोपियों की तलाश की गई। उक्त टीम ने तकनीकि व मनोवैज्ञानिक रूप से आसुचना संकलन कर उक्त घटना में संलिप्त तीन आरोपियों राशमी थाने के नेवरिया निवासी 42 वर्षीय हिरा लाल पुत्र पन्ना लाल बैरवा, 34 वर्षीय किशन लाल पुत्र डालु बैरवा व 58 वर्षीय चुन्नी लाल पुत्र मांगु बैरवा को महज 24 घंटे में गिरफ्तार किया जाकर दो दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त जेसीबी मशीन को भी जब्त किया गया है। घटना मेें शरिक अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया जाकर तलाश की जा रही है।

यह खबरें भी पढ़ें…

Leave a Comment