जश्ने-ए- गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुदीन चिश्ती के 813 वे उर्ष के मुबारक मौके रक्तदान शिविर
आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन की शाखा की ओर से श्री सांवलिया राजकीय चिकित्सालय परिसर में कैंप का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी नासिर हुसैन मंसूरी ने बताया कि इस कैंप में 21 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें मोहम्मद कासिम, सगीद हुसैन( बबला भाई) पहली बार, सद्दाम हुसैन ने बीसवीं बार, कौसरबी सैंतीसवीं बार, मुन्नवर हुसैन दसवीं बार, अफरोज खान ने तीसरी बार, लखन ने चौथीं बार, राहुल नाथ पांचवीं बार, कय्यूम खान ने सातवीं बार, सिकंदर खान ने दसवीं बार, फिरोज खान पांचवी बार आदी ने ब्लड डोनेशन किया।
मोहरमंगरी टीम से मोहम्मद अशफाक अशरफी, शाहनवाज शेख, रफीक पठान, मयूर खान, इक़बाल अहमद छिपा व
सीके ग्रुप के मेम्बर कय्यूम हुसैन का विशेष सहयोग रहा।
यह खबरें भी पढ़ें…
Post Views: 8,728