मेवाड़ महोत्सव समिति ने जरूरतंद लोगों को कम्बल वितरित किये
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा चित्तौड़गढ़ शहर में शीत लहर से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरित कर उन्हें राहत देने का प्रयास किया।
जानकारी देते हुए आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी ने बताया कि सर्दी को देखते हुए मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा चन्देरिया से चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन तक लगभग 100 जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित की गई। इस अवसर पर मेवाड़ महोत्सव समिति के संरक्षक श्रवणसिंह राव ने कहा कि यह छोटे से प्रयास से न केवल ठंड से परेशान लोगों को सहारा दिया बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का सुकून भी प्रदान किया।
मेवाड़ महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनंत अरूण समदानी ने कहा कि सर्दी के इस कठिन समय में जरूरतमंदों की मदद करना न केवल हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है, बल्कि मानवता की सच्ची सेवा भी है। उनके चेहरे पर मुस्कान और दिल से निकली दुआओं ने इस दिन को और भी खास बना दिया।
इस अवसर पर समदानी ने सभी से आग्रह किया कि आइए, हम सभी इस ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए और एक जूट होकर समाज में सहयोग और संवेदना का संदेश फैलाए। इस अवसर पर संरक्षक श्रवण सिंह राव, अध्यक्ष अनंत समदानी, उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल, संयोजक गोपाल भूतड़ा, आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी, अभिषेक व्यास, बंटी शर्मा, गोपाल पोरवाल, अभिमन्यू समदानी, अली अजगर बोहरा, मिट्ठूलाल मीणा, नितिन दीक्षित, धीरज मालपानी, अक्षत समदानी, अर्णव माहेश्वरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह खबरें भी पढ़ें…