तस्करों को पकड़ने गई बोलेरो गाड़ी को मारी टक्कर, फायरिंग भी की, एक आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की नीमच टीम ने फिल्मी अंदाज में डोडाचूरा से भरी इनोवा कार जब्त की है। इस दौरान एक आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकला। गोलीबारी में एक अफसर घायल हुआ है। वाहन की टक्कर से दो कमर्चारी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला जिले के मंगलवाड़ के पास नारायणपुरा टोल प्लाजा का है। कार्यवाही शुक्रवार तड़के करीब 4ः30 बजे की है। सीबीएन की टीम ने इनोवा कार से 345 किलो से ज्यादा डोडाचूरा जब्त किया है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की नीमच टीम को सूचना मिली थी कि चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे से मादक पदाथर् की खेप इनोवा कार से ले जाई जा रही है। इस पर टीम ने टोल बैरियर पर नाकेबंदी शुरू की। जैसे ही संदिग्ध वाहन टोल प्लाजा पर पहुंचा, वहां पहले से तैनात अफसरों ने सामने ही बोलेरो लगा दी। इस पर तस्कर रुके नहीं, चालक ने सीबीएन के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान एक आरोपी चलती कार से कूदकर भाग गया, जबकि ड्राइवर कार रुकने के बाद फायरिंग करते हुए भागने लगा। ड्राइवर को टीम ने दबोच लिया। गाड़ी को टक्कर मारने के दौरान बोलोरो गाड़ी में सवार एक अधिकारी डैशबोर्ड के कांच से जा टकराया जिसके कारण उनके सिर पर लगी। जबकि ड्राइविंग कर रहे टीम के एयरबैग नहीं खुलने के कारण सीने पर चोट लगी। वही फायरिंग में एक अन्य टीम सदस्य घायल हो गया। तीनों घायलों को मंगलवाड़ हॉस्पिटल ले जाया गया। सभी का प्राथमिक इलाज करवाया गया। फिर डोडाचूरा और तस्करों की गाड़ी को चित्तौड़गढ़ के सीबीएन ऑफिस लाया गया। जहां गाड़ी की तलाशी और डोडाचूरा का तौल करवाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर मंगलवाड़ से यह डोडाचूरा बाड़मेर की ओर लेकर जा रहे थे। जब्त तस्करों की गाड़ी गुजरात पासिंग की गाड़ी है, जिसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। तस्करों के खिलाफ मामला दजर् कर लिया है।
गोली लगने से नीमच के अधिकारी हुए घायल
सीबीएन नीमच के अधिकारी को आते देखकर तस्कर फायरिंग करता हुआ भाग निकला। गोली अधिकारी के पांव को छूती हुई निकली जिससे वो घायल हो गए। वहीं, एक ड्राइवर सीट पर बैठा तस्कर भागने लगा लेकिन पीछे स्कॉपिर्यो गाड़ी में आए अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। आरोपी बाड़मेर निवासी दौलतराम जाट को टीम ने पकड़ लिया। जबकि भागने वाले का नाम जुंजाराम बताया जा रहा है। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 17 बैग रखे हुए थे। तौल करने पर 345 किलो 940 ग्राम डोडाचूरा भरा हुआ पाया। बताया जा रहा है दोनों ही तस्कर ड्रग का नशा करके जा रहे थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*मावठ की बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित – Chittorgarh News*
*अवैध खनन ब्लास्टिंग व क्रेशर उद्योग से नुकसान पर सौंपा ज्ञापन – Chittorgarh News*
अवैध खनन ब्लास्टिंग व क्रेशर उद्योग से नुकसान पर सौंपा ज्ञापन