खेल हमारे जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक: आक्या

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

खेल हमारे जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक-आक्या
चित्तौड़गढ़। खेल हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाते है, साथ ही सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करते है। खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या शुक्रवार को ग्राम तुम्बड़िया में अखिल मेवाड़ सुखवाल समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित खिलाड़ियो, आयोजको व ग्रामीणो को सम्बोधित कर रहे थे। अखिल मेवाड़ सुखवाल समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवा चरण के शुभारम्भ कायर्क्रम की अध्यक्षता तेजमल पाण्डिया, विशिष्ट अतिथि इंदिरा सुखवाल, विष्णु दत्त ओझा व बद्री लाल श्रृंगी थे। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, कबड्डी और वॉलीबॉल की कुल 70 टीमे भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदशर्न करेगी। उद्घाटन अवसर पर राजीव जोशी, भेरूलाल सुखवाल, राजु चराणा, सुनील, अंबालाल, मदनलाल जाट, शंभू लाल जाट, मांगीलाल पुरोहित, रामचंद्र, गुलाब, कालू, कान्हा, गोपी लाल, रामपाल, भैरूशंकर, मिट्ठू लाल, मुकेश, सीताराम, पप्पू लाल, मनोहर लाल, अनिल जाट, संजय, रवि, नरेश आदि उपस्थित थे।

गर्ग ब्राह्मण समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज
भारत में क्रिकेट का जुनून सर चढ़ कर बोलता है। हमारे देश में क्रिकेट की दिवानगी इस कदर है कि मशहूर क्रिकेट खिलाड़ियो को युवा अपना आदर्श मानते है। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या शुक्रवार को शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम मे गर्ग ब्राह्मण समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। दिनेश गर्ग ने बताया कि तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उदयपुर सम्भाग से गगर् समाज की 10 टीमें भाग लेकर अपने खेल कौशल का परिचय देगी। विधायक आक्या ने उदघाटन मेच में खिलाड़ियो से परिचय लेकर बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उदघाटन मेंच इंदौरा इलेवन व भीलवाड़ा इलेवन के मध्य खेला गया। इस अवसर पर गोपाल, विशाल, गौरीशंकर, कैलाश, शोभालाल, सुभाष, कैलाश, कौशल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व समाजजन उपस्थित थे।

यह खबरें भी पढ़ें…

*मावठ की बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित – Chittorgarh News*

मावठ की बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित

*जरूतमंदों को ऊनी वस्त्र किए वितरित – Chittorgarh News*

जरूतमंदों को ऊनी वस्त्र किए वितरित

*कांग्रेस के नेताओ ने राजभवन के घेराव एवं पैदल मार्च में लिया भाग – Chittorgarh News*

कांग्रेस के नेताओ ने राजभवन के घेराव एवं पैदल  मार्च में लिया भाग

*जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने परिवादों का किया निस्तारण – Chittorgarh News*

जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने परिवादों का किया निस्तारण

 

Leave a Comment