जरूतमंदों को ऊनी वस्त्र किए वितरित
चित्तौड़गढ़। तुलसी पूजन दिवस पर अग्रेसन स्नेह मिलन समूह ने जरूतमंद बच्चों एवं व्यक्तियों को ऊनी वस्त्र एवं कंबल वितरित किए। सर्दी में राहत के उद्देश्य से समूह आगामी दिवसों में भी अपनी गतिविधियों को नियमित रखेगा। अग्रेसन स्नेह मिलन समूह के पवन अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय रंगास्वामी बस्ती में आयोजित उक्त कायर्क्रम का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग तक पहुंचकर सामाजिक समरसता के भाव को विकसित करना था। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय में महाराजा अग्रसेन के समाजवाद के उद्देश्य और सबको साथ लेकर चलने के विचारों से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में प्रमोद, आशीष, महेश ऐरन, एस.डी. गुप्ता, मनीष गोयल, बालकृष्ण एरन, रमिता, सारिका, सोना, बीना कंसल, आभा, बेला, सुरभि, रोशनी, ज्योति, अंतिमा, सौम्या, रूही, कृतिका, भव्य, दीक्षि एवं गुप्तेश सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
महावीर इंटरनेशनल द्वारा कम्बल वितरित
सदीर् से बचाव के उद्देश्य से महावीर इंटरनेशनल द्वारा ग्रामीण विद्याथिर्यों को स्वेटर और फुटवियर वितरण के साथ ही कम्बल वितरण भी किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को रतन लाल डांगी की प्रेरणा एवं भीमगढ़ के पारस बापना के सौजन्य से माताजी की पांडोली की कच्ची बस्तियों में जरूरतमंद लोगों को 40 कम्बल अभय संजेती एवं डांगी द्वारा वितरण की गई। कंबले प्राप्त होने पर सभी के चेहरों पर उल्लास था। इस अवसर पर कैलाश भांभी, रतन खटीक, श्याम गुजर्र भी मौजूद थे।
70 बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित
अंबालाल महारासा की 31वीं पूण्य तिथि के उपलक्ष्य में चंदन बाला महिला मंडल और आशा चोरडिय़ा द्वारा राउप्रावि पारोली में कड़कड़ाती सर्दी में 70 बच्चों को स्वेटर और 10 कंबल का वितरण किया। जिसमे मंडल सदस्य लीला लोढा, प्रमिला बडाला, विनिता लोढा, मुन्ना पोखरना, पुष्पा डांगी, अंजू कोठारी, क्षुधा तांतेड़, सोनिया जैन, टीना चपलोत, पुष्पा चपलोत, सोनिया बोहरा, विद्यालय के कानसिंह राठौड़, रीना शर्मा, दीपिका लवानिया, उदय लाल मीणा, ममता कुमारी, तमन्ना खंडेलवाल, राजेशा, बिल्लू राय सैनी आदि उपस्थित रहे।
यह खबरें भी पढ़ें..