फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले में वांछित दो आरोपी व एनडीपीएस तस्करी के मामले फरार एक आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। प्लॉट का डमी मालिक खड़ा कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने के मामले में वांछित दो आरोपियों व मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो साल से फरार आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि विभिन्न मामलों में अनुसंधानाधिन प्रकरणो में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा के निर्देशन में थाने के गोकुल लाल उनि, हैड कानि हरविन्द्रसिंह, कानि रामकेश व राकेश की टीम का गठन किया गया।
पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा के प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में पुलिस ने पूर्व में भानू प्रताप बारेट पुत्र विजयराव जाती ढोली निवासी ढोलियो की गली जावद दरवाजा निम्बाहेडा थाना निम्बाहेड़ा कोतवाली जिला चितौड़गढ, दिपक गवारीया पुत्र बालचन्द गवारीया निवासी केश्वनगर निम्बाहेड़ा थाना निम्बाहेड़ा कोतवाली जिला चितौड़गढ़ तथा दीपक उर्फ बीटु पुत्र महेश प्रकाश शारदा निवासी निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौडगढ को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित आरोपियों राहुल गायरी पुत्र आनन्दी लाल गायरी उम्र 27 साल निवासी खेडी मौहल्ला नीमच सिटी जिला नीमच व उसके सहयोगी ललित पुरोहीत पुत्र ओमप्रकाश पुरोहीत उम्र 28 साल निवासी खेड़ी मोहल्ला नीमच सिटी नीमच जिला नीमच को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जीत की ।
इस क्रम में पुलिस टीम ने थाना सदर निम्बाहेड़ा में अवैध अफीम डोडा चूरा बेचने के मामले में दो साल से फरार चल रहा आरोपी प्रेमसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राजपुत (शक्तावत) उम्र 38 साल निवासी बरखेड़ा जयसिंह थाना पिपलीया मण्डी जिला मन्दसौर एमपी को गिरफ्तार किया जाकर जप्त शुदा अवैध अफीम डोडा चुरा की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में पुछताछ जारी है।
यह खबरें भी पढ़ें…