चित्तौड़गढ़़। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस पर उनके पुण्य स्मरण में डॉ. भीमराव अम्बेडकर ब्लड फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मनोज कुमार बैरवा ने बताया कि शिविर में युवा रक्तदाओं में उत्साह देखा गया। श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय के नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित इस शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला और उपखंड अिधकारी बीनू देवल ने भी रक्तदान कर युवाओं को संदेश दिया। इस दौरान आरएए सुरेश खटीक, अति. कलक्टर रामचन्द्र खटीक, सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत भी मौजूद रहे। बाबा साहेब की जंयती 14 अप्रेल पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने पर सहमति हुई। शिविर में रक्तदाता अंकित मीणा ने 52वीं, प्रकाश मेघवाल ने 28वीं और पूरण मेहरा ने 27वीं बार रक्तदान किया, जिन्हें प्रशस्ति पत्र दिये गये। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने रक्तदाताओं का भी सम्मान किया वहीं इस क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं पल्ल्वन ब्लूमिंग लाइव्स, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय निम्बाहेड़ा, एटीबीएफ, एसएमबी ब्लड सोसायटी, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, काजी पिया रक्त फाउंडेशन, एटीबीएफ महिला टीम, ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान चिकारड़ा के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में सोहनलाल नायक, विजय कुमार बैरवा, घनश्याम लोट, सुरेश खोईवाल, कमल मीणा, निमर्ल कुमार खटीक, हिमांशु बैरवा, संजय कुमार सालवी, अंकित मीणा, विष्णु कुमार खटीक, गणपत नायक, अशोक कुमार नायक, कुसुम कांत जारवाल, महेन्द्र खिंची, मनोज कुमार, चमन मीणा, प्रकाश मेघवाल, रूपेश बैरवा, मुकेश मीणा, घनश्याम रेगर, कमलेश बैरवा, ममता कल्याणा, राजेश मीणा, मनोहर मीणा, शंकर पिराणा, सतीश मेघवाल, भरत नागर, दीपक बैरवा आदि मौजूद थे। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी शिव कुमार घारू, डिप्टी कंट्रोलर मनीष वर्मा, जीएनएम नर्सिंग सेंटर के प्रिंसीपल राकेश जीनगर, डॉ. रमेश, डॉ. जितेन्द्र वर्मा, महेश चौबीसा आदि ने सहयोग किया।
यह खबरें भी पढ़ें…
*रेलवे स्टेशन पर मिली अज्ञात बालिका को है परिवारजनों की तलाश – Chittorgarh News*
*जे.के. सीमेन्ट निंबाहेड़ा प्लांट के स्वर्ण जयंती महोत्सव के तहत होंगे विविध कार्यक्रम – Chittorgarh News*
जे.के. सीमेन्ट निंबाहेड़ा प्लांट के स्वर्ण जयंती महोत्सव के तहत होंगे विविध कार्यक्रम
*52 लाख रुपए की साडीयों से भरे ट्रक चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा – Chittorgarh News*
52 लाख रुपए की साडीयों से भरे ट्रक चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा
*निवर्तमान सभापति के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज़ – Chittorgarh News*
निवर्तमान सभापति के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज़