चित्तौड़गढ़। (Narendra sethiya)मेवाड़ के आराध्य देव श्रीकृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से तीसरे चरण की गणना संपन्न हुई अभी तक 19 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपए की गणना हो चुकी है, यहां प्रतिमाह कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तथा अमावस्या को भगवान श्री सांवलिया सेठ का दो दिवसीय मासिक मेला आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को ठाकुरजी के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन भगवान श्री सांवलिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद ठाकुरजी का भंडार कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। शनिवार को ठाकुरजी के भंडार से 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। शेष बची राशि की गणना सोमवार को दूसरे चरण के रूप में की गई। सोमवार को दूसरे चरण की गणना में 03 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई। सोमवार को की गई गणना के बाद शेष बची राशि की गणना मंगलवार को तीसरे चरण के रूप में की गई। तीसरे चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 04 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। तीनों चरणों की गणना में ठाकुरजी के भंडार से अब तक कुल 19 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। मंगलवार को तीसरे चरण की गणना करने के बाद भी भंडार से प्राप्त सम्पूर्ण राशि की गणना नहीं हो पाई। साथ ही ठाकुरजी के भंडार से प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा। इधर मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीआर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना तथा भेंट स्वरूप प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा।
यह खबरें भी पढ़ें…
*श्री सांवरियाजी के दानपात्र में रिकॉर्ड चढ़ावा निकलने का अनुमान – Chittorgarh News*
श्री सांवरियाजी के दानपात्र में रिकॉर्ड चढ़ावा निकलने का अनुमान
*सेंट पाॅल स्कूल में सीढियों पर मिला युवती का शव – Chittorgarh News*
*निवर्तमान सभापति के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज़ – Chittorgarh News*
निवर्तमान सभापति के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज़
*श्री सांवरिया जी प्राकट्य स्थल भादसोडा चौराहे पर लगा जाम, घंटों तक जाम में फंसे रहे यात्री – Chittorgarh News*
श्री सांवरिया जी प्राकट्य स्थल भादसोडा चौराहे पर लगा जाम, घंटों तक जाम में फंसे रहे यात्री