खेल स्टेडियम एवं सड़क निर्माण में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान : जिला कलक्टर

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Avatar
चित्तौड़गढ़ News
  • जिला कलक्टर ने की डीएमएफटी कार्यों एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा



चित्तौड़गढ़। जिले में निर्माणाधीन खेल स्टेडियम तथा डीएमएफटी में स्वीकृत सड़क सहित विभिन्न कार्यों की जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने संबंधित ठेकेदारों, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को स्वीकृत कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने ठेकेदारों एवं अधिकारियों से कहा कि वे निर्मित हो रहे खेल स्टेडियम एवं डीएमएफटी के तहत सड़क कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जिन स्वीकृत सड़कों एवं स्टेडियमों के कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं, उन्हें शीघ्र शुरू करें ताकि समयबद्ध रूप से पूर्ण हो सके। जिला कलक्टर ने कहा कि खेल स्टेडियम के निर्माण के कार्य जून माह तक पूर्ण कर लिए जाएं। जिला कलक्टर ने जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह से कहा कि वे जिले में निर्मित होने वाले सभी खेल स्टेडियमों में एकरूपता हो एवं सभी खेल सुविधाएं उपलब्ध हो। बैठक में जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिले में 106 खेल स्टेडियम स्वीकृत हुए हैं, इनमें से 45 खेल स्टेडियमों के वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं।

जिला कलक्टर ने बैठक में डीएमएफटी एवं मुख्यमंत्री की बजट घोषणा कि सभी ठेकेदारों से चर्चा कर कार्यों की समीक्षा की एवं लंबित कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने, मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के कार्यों की प्रगति के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।

Leave a Comment