नारकोटिक्स का निरीक्षक व बिचौलिया रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Narcotics inspector and middleman arrested on charges of bribery 

चित्तौड़गढ़़। नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ के निरीक्षक को सीबीआई जयपुर की टीम ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत की राशि एक बिचैलिए के माध्यम से ली गई थी। सीबीआई की टीम बुधवार रात से ही चित्तौड़गढ़ में सक्रिय रह कर जाल बिछा रही थी। सीबीआई की टीम ने पकड़े गए निरीक्षक और बिचौलिए को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है। न्यायालय ने आरोपितों को ट्रांजिक्ट रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं। जानकार सूत्रों ने बताया कि एक प्रार्थी ने सीबीआई जयपुर को एक शिकायत दी थी। इसमें नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ के निरीक्षक आदर्श योगी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने बुधवार रात को ही चित्तौड़गढ़ में जाल बिछाया था। निरीक्षक ने बिचैलिए के माध्यम से तीन लाख रुपए की रिश्वत लेने की बात सामने आई। इसके बाद गुरुवार दोपहर में सीबीआई की टीम ने आदशर् योगी को चित्तौड़गढ़ के नारकोटिक्स कायार्लय खंड तृतीय से हिरासत में ले लिया था। जिससे टीम ने पूछताछ की। बाद में शाम को इसके आवास की तलाशी ली, जहां ताला तोड़ना पड़ा था। टीम चित्तौड़गढ़ शहर की एक होटल में डेरा डाले हुई है। सीबीआई की टीम ने ट्रांजिक्ट रिमांड मांगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार बैरवा ने आरोपियों को ट्रांजिक्ट रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं। इसके बाद टीम आरोपितों को न्यायालय से लेकर रवाना हो गई।

यह खबरें भी पढ़ें…

*अवैध देशी पिस्टल तीन जिन्दा कारतूस सहित 3 आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

अवैध देशी पिस्टल तीन जिन्दा कारतूस सहित 3 आरोपी गिरफ़्तार

*अवधि पार यंत्र से दिया गया औपचारिक प्रशिक्षण – Chittorgarh News*

अवधि पार यंत्र से दिया गया औपचारिक प्रशिक्षण

*अनुभव प्रमाण पत्र में शिथिलता बरतने की मांग की – Chittorgarh News*

अनुभव प्रमाण पत्र में शिथिलता बरतने की मांग की

 

Leave a Comment