वाल्मीकी समाज ने सांसद सी.पी. जोशी से की भेंट
चित्तौड़गढ़। वाल्मीकी समाज द्वारा गुरूवार को चितौडगढ सांसद सी.पी. जोशी से भेंट सफाई कर्मचारी भर्ती मे अनुभव प्रमाण पत्र मे शिथिलता दिलाये जाने की मांग की।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद विजय चौहान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में 1 वर्ष के अनुभव प्रमाण पत्र को नगरीय निकाय के मुख्य प्राधिकृत अधिकारी से जारी करवाये जाने की शर्त से वाल्मीकी समाज का एक बडा तबका इस भर्ती मे आवेदन करने से वंचित रह रहा है। इसी शर्त मे शिथिलता देने के संबंध में ज्ञापन सौंपकर इस शर्त को विलोपित करने की मांग की। इसके साथ ही सफाई जमादारो की भी शीघ्र पदोन्नति कराये जाने की मांग की।
इस दौरान युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश राठौड, अखिल भारतीय सफाई मजदूर के जिलाध्यक्ष महेन्द्र राठौड, संभागीय अध्यक्ष राजन मल्होत्रा, नगर अध्यक्ष अजय लोठ, युवराज कण्डारा, छवि देशबन्धु, सूरज घावरी, राजेष आदिवाल, आशीष लोठ, रतन बेनीवाल, राजेष घावरी, ज्योति अटवाल, देवेष देसाई, शिवम लोठ, कमल किशोर घारू, रतन घावरी, लखन चनाल, संजय नकवाल, सन्नी लोठ, राहुल सिंगोलिया, रामलाल लोठ, किशन खोखर, रवि चन्देला, राधाकिशन टांक, रमन घारू, सूरज टांक,वासु लोठ आदि उपस्थित रहे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*अवधि पार यंत्र से दिया गया औपचारिक प्रशिक्षण – Chittorgarh News*
*अफ़ीम के नये पट्टों का आवेदन व पुरानों का नामांतरण कार्य जारी – Chittorgarh News*
अफ़ीम के नये पट्टों का आवेदन व पुरानों का नामांतरण कार्य जारी
*अफीम किसानों को राहत देने के लिए पात्र मृतकों के वारिसो के नामांतरण हेतु शिविर लगाये – Chittorgarh News*
अफीम किसानों को राहत देने के लिए पात्र मृतकों के वारिसो के नामांतरण हेतु शिविर लगाये
*जिले के 7 नगर निकायों के लिए 7.40 करोड़ रुपए स्वीकृत – Chittorgarh News*
*दुर्ग के ऐतिहासिक स्मारकों को देखकर पर्यटक हो रहे अभिभूत – Chittorgarh News*