- अफीम के नये पट्टों का आवेदन व पुरानों का नामांतरण कार्य जारी
चित्तौड़गढ़़। नारकोटिक्स विभाग द्वारा नई अफीम नीति के तहत नये पट्टा धारियों का आवेदन व पुराने पट्टों का नामांतरण कार्य जोरों पर है, हालाकि जिले के लगभग सभी जगह किसानों ने अफीम की बुवाई पहले ही कर दी है। पिछले दो वर्षों से अफीम नीति के तहत आॅनलाईन पट्टो का आवेदन किया जा रहा है, जिसके तहत जिले के अफीम काश्तकारों का ई मित्र के माध्यम से पट्टा आवेदन किया जा रहा है, लेकिन नवीन पट्टो की आवेदन प्रक्रिया के साथ ही पुराने पट्टों का नामांतरण कायर् विभागीय कायार्लय में किया जा रहा है। इन दिनों कायार्लय में अफीम किसानों की खासी भीड़ लग रही है। खास तौर पर पट््टाधारी के निधन होने या फिर वृद्ध होने की स्थिति में उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर पट्टे का नामांतरण किया जा रहा है।
यह खबरें भी पढ़ें..
*अफीम किसानों को राहत देने के लिए पात्र मृतकों के वारिसो के नामांतरण हेतु शिविर लगाये – Chittorgarh News*
अफीम किसानों को राहत देने के लिए पात्र मृतकों के वारिसो के नामांतरण हेतु शिविर लगाये
*जिले के 7 नगर निकायों के लिए 7.40 करोड़ रुपए स्वीकृत – Chittorgarh News*
*हिंसक होती जातिगत राजनीति से आमजन में भय – Chittorgarh News*
*राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित – Chittorgarh News*