जिले के 7 नगर निकायों के लिए 7.40 करोड़ रुपए स्वीकृत

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
राज्य में 158 निकायों में सड़कों के लिए 18077.76 लाख रुपए की स्वीकृति जारी

जिले के 07 नगर निकायों के लिए 740 लाख रुपए स्वीकृत
जयपुर/चित्तौड़गढ़। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से नगरीय निकायों में किए जाने वाले सड़कों के कार्यों के लिए 158 निकायों में कुल 728 कार्यों की कुल राशि रू. 18077.76 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की हैं। जिले के 07 नगर निकायों के लिए 740 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।
निदेशालय, स्थानीय निकाय विभाग, जयपुर के आदेशानुसार जिले में नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के लिए 200, निंबाहेड़ा के लिए 100, रावतभाटा के लिए 100, बड़ी सादड़ी के लिए 100, कपासन नगर पालिका के लिए 100, बेगूं के लिए 100 तथा नवीन घोषित अकोला नगर पालिका के लिए 40 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है।

Leave a Comment