देवली-उनियारा विधानसभा घटना को लेकर मीणा समाज ने सौंपा ज्ञापन
चित्तौड़गढ़। मीणा समाज विकास संस्था, चित्तौड़गढ़, मीणा महासभा सहित समस्त मीणा समाजजनों ने देवली-उनियारा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के खि़लाफ़ की गई कार्यवाही को एक तरफा करार देते हुए इसका विराध किया और प्रशासन, पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की माँग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
मीणा समाज विकास संस्था जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह मीणा व मीणा महासभा जिलाध्यक्ष कमल कुमार मीणा के अनुसार मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि पूर्व से टोंक जिले के गांव समरावता की अपनी वाजिब मांगों पर समय रहते प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने के बावजूद भी मतदान का शांतिपूर्ण बहिष्कार कर रहे मतदाताओं का समर्थन करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा धरने में बैठे हुए थे। जिला कलक्टर को मौके पर बात सुनने के निवेदन पर भी जानबूझकर कर मौके पर नहीं आने और प्रत्याशी विशेष के पक्ष में जबरदस्ती मतदान करवाने की सूचना पर घटना की नरेश मीणा द्वारा पुष्टि करने और सही पाये जाने की प्रतिक्रिया पर प्रशासन द्वारा द्वेषता अपनाने का समस्त मीणा समाज ने रोष जताया तथा बताया की प्रतिक्रिया मामलू थी किसी साजिश के तहत नहीं थी जिस पर निर्दलीय प्रत्याशी मीणा के साथ व्यवहार व ग्रामीणों के साथ दमन, अत्याचार, बजुर्ग व महिलाओं के साथ हुई मारपीट की सम्पूर्ण जाँच करवाने तथा प्रशासन व पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।
इस दौरान एडवोकेट चमनलाल मीणा, रामेश्वरलाल बैरवा, भंवर मीणा, पिन्टू मीणा, सुरेश मीणा, परमेश्वर मीणा, जिला उपाध्यक्ष राकेश मीणा, भेरूलाल बोबला, रतनलाल कंथारिया, माधुलाल बल्दरखां, संरक्षक शिवलाल मीणा, मुकेश मीणा, बाबुलाल जटिया, मुनिराज मीणा, सुमित मीणा, मिट्ठूलाल दुवावा, चांदमल डेकड़ीखेड़ा, जोनसिंह मीणा, पूरण मीणा, धनराज मीणा, रमेश मीणा, रतनलाल सालवी, भीम आर्मी के संजय लोट, राहुल चामटीखेड़ा, दिनेश मीणा, प्रकाश, अशोक, रामलेश सहित कईं मीणा समाजजन उपस्थित रहे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*दुर्ग के ऐतिहासिक स्मारकों को देखकर पर्यटक हो रहे अभिभूत – Chittorgarh News*
*अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर होगा विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन,तैयारी की हुई बैठक – Chittorgarh News*
अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर होगा विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन,तैयारी की हुई बैठक