51वीं राज्य स्तरीय वालीबॉल के लिए टीम रवाना
चित्तौड़गढ़। झुंझुनु जिले के चिड़ावा में आयोजित जूनियर बालक-बालिका 51वीं राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए चित्तौड़गढ़ से टीम रवाना हुई।
जानकारी देते हुए सचिव लालसिंह डूडी ने बताया मांगीलाल, जितेन्द्र ने कलेक्ट्री वालीबॉल ग्राउण्ड से हरी झण्डी दिखा कर टीम को रवाना किया। चयनित टीम मंे महिला वर्ग में टीम कप्तान मुस्कान बाथरा, हर्षिला, रितिका, प्रियांशी, रीतिका, राखी कुमावत तथा पुरुष वर्ग में टीम कप्तान आयुष आमेटा, विरेन्द्र सिंह, गोपाल डांगी, निखिल, पीयूष जाट, सत्यम, कौशल, नवीन खटीक, विपिन, कुलदीप सिंह, लक्ष्मण, शौर्यवर्द्धन सिंह आदि सम्मिलित थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
Post Views: 13,729