जितनी दुकान उतना अतिक्रमण, शहर में अतिक्रमण निगल रहा सड़के, विभाग सुस्ती में

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौडगढ़। दीवाली से पहले नगर परिषद और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और शहर को सौन्दर्यीकरण करने के उद्दश्य से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरु किया था। कुछ दिनों तक चले इस अभियान के तहत कुछ कार्यवाहियां हुई लेकिन शहर में एक बार फिर स्थिति ढाक के तीन पात जैसी हो गई है। प्रशासन द्वारा चलाये गये अतिक्रमण अभियान के तहत कई क्षेत्रों से गुमटियों और हाथ ठेलों को हटाते हुए दुकानों के बाहर के अतिक्रमणों को भी हटाकर सड़कें चौडी करने का प्रयास किया था लेकिन शहर में एक बार फिर व्यवस्थाएं ढाक के तीन पात की तरह हो गई है। शहर के कई बाजारों में एक बार फिर से अतिक्रमियों ने अपने पैर पसारने शुरु कर दिये है जो कलेक्ट्रेट के पास
स्थित इंदिरा मार्कट के दुकानदारों ने तो हद ही कर दी है। पंचायत समिति द्वारा बनाई गई किराये पर चल रही
इन दुकानों की लम्बाई करीब 20 फीट है, लेकिन कई दुकानदारों ने करीब 20 फीट आगे तक पक्का निर्माण कर लिया है और उससे करीब 5 से 10 फीट आपने सामान बाहर रख दिये है। जिसके कारण इन दुकानों की लम्बाई 40 फीट तक हो गई है। नियमानुसार दुकानों के बाहर 5 फीट तक इस मार्केट में शेड़ बाहर निकाला जा सकता है लेकिन दुकानदारों द्वारा 20 फीट तक कब्जा जमा लिए जाने के चलते यह बाजार सड़कों पर आकर सड़को को खा रहा है, जिसकी वजह से दिनभर यह जाम की स्थिति बनी रहती है और राहगीरों परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पंचायत सरमिति के बाहर से एक बड़ा नाला निकल रहा है, लेकिन इन दुकानदारो ने नाले पर तक कब्जा जमा लिया है और लम्बे समय से इस नाले की सफाई तक नहीं हो पाई है और सफ़ाई हो भी कैसे क्योंकि सफाई कर्मियों के हाथ अतिक्रमण के करना वहां तक नहीं पहुंचते है, हद तो यह है कि नाले के ऊपर पक्का निर्माण करते हुए बकायदा दुकानें लगा दी है। जिसके कारण पानी की निकासी होना दुभर हो गई है।

शहर के इंदिरा बाजार में दुकानदारों के कब्जे के बाद करीब 1 से डेढ़ दर्जन हाथ ठेले खड़े रहते है और इसके बाद इन दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाते है। इसी बाजार में खाने-पीने की सामग्री की दुकानें होने से दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों की भीड़ लगी रहती है वहीं ट्रेवल्स ऑफिस होने और रोडवेज के स्टेंड होने के चलते भी हालात और बिगड़ जाते है और वाहन निकालने के लिए 5 से 10 फीट की जगह मिल पाती है जबकि पूरे सड़क की चौड़ाई 100 फीट से अधिक है। कलेक्ट्रेट से भीलवाड़ा जाने वाले इस मार्ग के दोनों ओर फैले इन अतिक्रमणों के कारण यहां से गुजरने वाला मार्ग एकदम संकरा हो गया है। जिसके कारण यह से निकलें वाले पर्यटकों,राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ता है।

यह खबरें भी पढ़ें…

*थप्पड़ कांड के बाद चित्तौड़गढ़ में आर ए एस अधिकारियों की पेन डाउन हड़ताल – Chittorgarh News*

थप्पड़ कांड के बाद चित्तौड़गढ़ में आर ए एस अधिकारियों की पेन डाउन हड़ताल

 

*हर क्षण को आनंद के साथ जीना चाहिए: योग गुरू – Chittorgarh News*

हर क्षण को आनंद के साथ जीना चाहिए: योग गुरू

*सरकारी भूमि से हरे पेड़ पौधों को काटने पर दिया ज्ञापन – Chittorgarh News*

सरकारी भूमि से हरे पेड़ पौधों को काटने पर दिया ज्ञापन

*नरेश मीणा समर्थकों ने हाईवे जाम किया, एसपी की गाड़ी तोड़ी, सैकड़ों वाहन फूंके – Chittorgarh News*

नरेश मीणा समर्थकों ने हाईवे जाम किया, एसपी की गाड़ी तोड़ी, सैकड़ों वाहन फूंके

*अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा का महा अधिवेशन की तैयारियां प्रारम्भ – Chittorgarh News*

अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा का महा अधिवेशन की तैयारियां प्रारम्भ

*पिकअप से आठ क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त, चालक हुआ फरार – Chittorgarh News*

पिकअप से आठ क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त, चालक हुआ फरार

*देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल संचालक सहित4 गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल संचालक सहित4 गिरफ़्तार

 

Leave a Comment